अमेठी: कोविड वैक्सीनेशन में सहयोग करने वाली ग्राम सभाएं की गईं सम्मानित
अमेठी। कोविड वैक्सीनेशन में शत प्रतिशत सहयोग करने वाली ग्राम सभा के प्रतिनिधियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं द्वारा कोविड वैक्सीन 19 को लेकर जागरूक किया गया और उन्हें अपनी ग्राम सभा में कोविड वैक्सीनेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया गया। विदित हो …
अमेठी। कोविड वैक्सीनेशन में शत प्रतिशत सहयोग करने वाली ग्राम सभा के प्रतिनिधियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं द्वारा कोविड वैक्सीन 19 को लेकर जागरूक किया गया और उन्हें अपनी ग्राम सभा में कोविड वैक्सीनेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया गया। विदित हो कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगढ़ में विकास खण्ड के प्रधान व प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें कोविड वैक्सीन 19 के वैक्सिनेशन की जागरूकता व महत्वत्ता को विधिवत जानकारी दी गई।

वैक्सीनेशन में शत प्रतिशत लक्ष्य पाने वाली विकास खण्ड की 39 में से 3 ग्राम सभा किशुनदासपुर, राम शाहपुर और जलामा प्रधान को सम्मानित किया गया। इस मौके अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राम प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी अभिषेक पटेल, चिकित्सा प्रभारी डॉ अवनीश चन्द्र श्रीवास्तव, ए डी ओ पँचायत रामदीन, सचिव लाल बहादुर, इन्द्रपाल, मिथिलेश कुमार, राकेश कुमार, संदीप जायसवाल, प्रधान राजेन्द्र कुमार यादव, शिव दर्शन यादव, अमरजीत, राजेश मिश्रा, हनुमान प्रसाद, रामपाल राधे, मुकेश मिश्रा, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
