रामपुर: मिनी आईपीएल में जीती लखनऊ रॉयल और चेन्नई किंग्स

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। शहीदे आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम पर शुक्रवार को मिनी आईपीएल में पहला मैच लखनऊ रॉयल और चेन्नई किंग के बीच मैच हुआ। लखनऊ रॉयल के कैप्टन रवि चावला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान का फैसला टीम के हित में रहा और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 140 …

रामपुर, अमृत विचार। शहीदे आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम पर शुक्रवार को मिनी आईपीएल में पहला मैच लखनऊ रॉयल और चेन्नई किंग के बीच मैच हुआ। लखनऊ रॉयल के कैप्टन रवि चावला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान का फैसला टीम के हित में रहा और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 140 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में खेलने उतरी चेन्नई किंग्स महज 76 रन पर ढेर हो गई। दूसरे मैच में कोलकाता किंग्स ने दिल्ली स्ट्राइकर्स को शिकस्त दे दी। दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से खेलते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए। जिसमें एक छक्का और एक चौका शामिल रहा।

शुक्रवार की सुबह पहला मैच लखनऊ रॉयल और चेन्नई किंग के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ रायल के खिलाड़ियों ने 20 ओवर में 140 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई किंग्स 76 रन बनाकर ढेर हो गई। लखनऊ रॉयल की ओर से मैन ऑफ दि मैच जुनैलआबेदीन को दिया गया। दूसरा मैच दिल्ली स्ट्राइकर्स और कोलकाता किंग्स के बीच खेला गया।

जिसमें कोलकाता किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 97 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम 79 रन बनाकर आउट हो गई। दिल्ली स्ट्राइकर्स की ओर से जिलाधिकारी ने 19 गेंदों में 20 रन बनाए। मैन आफ दि मैच अहमद नवाज को दिया गया। गेम चेंजिंग अवार्ड शानवाज राना को मिला।

मुख्य अतिथि सुआहैब उन नबी प्रेसिडेंट आफ ऑर्गनाइजेशन आफ ह्यूमिनिटी रहे। आईपीएल मिनी मैनेजमेंट के आयोजक मुफीद, नवेद, मुनीर,अफजाल, फरमान अली ने सभी का आभार जताया।

संबंधित समाचार