बरेली: महिला आयोग की सदस्य ने सर्किट हाउस में सुनी महिलाओं की फरियाद
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सर्किट हाउस में बुधवार जन सुनवाई की। इस दौरान शिकायत करने पहुंची महिलाओं ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। जिसके बाद उन्होंने संबंधित थाने से पुलिसकर्मियों को बुलाकर तत्काल उनकी समस्या के निस्तारण के साथ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सर्किट हाउस में बुधवार जन सुनवाई की। इस दौरान शिकायत करने पहुंची महिलाओं ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। जिसके बाद उन्होंने संबंधित थाने से पुलिसकर्मियों को बुलाकर तत्काल उनकी समस्या के निस्तारण के साथ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या मिथलेश अग्रवाल बुधवार को शहर में मौजूद थी। दोपहर में 1 बजे वह सर्किट हाउस में जनसुनवाई करने के लिए पहुंची। इस दौरान सुभाषनगर क्षेत्र से पहुंची एक महिला ने बताया कि उसके ससुराल के लोग आए दिन उसे परेशान करते हैं। थाना पुलिस से लेकर एसएसपी कार्यालय तक में जाकर कई बार शिकायत कर चुकी हैं मगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।
बताया जा रहा है कि उसके पति प्रोफेसर हैं। जिसके चलते पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही महिला थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, शिकायत के दौरान एक बुजुर्ग ने बताया कि उनकी बेटी की ससुरालियों ने दहेज के खातिर हत्या कर दी जिसमें पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इससे उनके हौसले बुलंद हैं। महिला आयोग की सदस्य ने एसपी क्राइम को अन्य आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान 17 पीड़ितों ने शिकायत की।
संबंधित अधिकारियों से जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं महिला थाने को पीड़िता की शिकायत का निस्तारण करने के लए निर्देशित किया । इस मौके पर डा. आरडी पांडेय अपर जिला अधिकारी (नगर), मुकेश प्रताप सिंह (पुलिस अधीक्षक अपराध), नीता अहिरवार जिला प्रोबेशन अधिकारी/ उप निदेशक महिला कल्याण बरेली मंडल, दीनानाथ दिवेदी (कार्यक्रम अधिकारी), डॉ स्वदेश कुमारी (डीएलओ हेल्थ), प्रीति पवार महिला थाना, सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी मौजूद रही।
मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर में हुआ कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या मिथिलेश अग्रवाल की अध्यक्षता में मिशन शक्ति, मतदाता जागरुकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नीता अहिरवार जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रीति पवार प्रभारी महिला थाना , सुनीला मेस्सी प्रधानाचार्य एवं मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज बरेली का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
