हरदोई: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्कूलों में हुआ नुक्कड़ नाटक का आयोजन
हरदोई। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन गुरुवार किए को किया गया नाटक के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया गया। अपरजिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बताया है कि स्वीप कार्यक्रमों की श्रंखला मे गुरुवार को जनपद के विभिन्न जूनियर स्कूलों मे मतदाता जागरूकता के …
हरदोई। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन गुरुवार किए को किया गया नाटक के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया गया। अपरजिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी ने बताया है कि स्वीप कार्यक्रमों की श्रंखला मे गुरुवार को जनपद के विभिन्न जूनियर स्कूलों मे मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध मे नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन मे शिक्षकों व अनुदेशकों द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता मे स्टाफ के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने विशेष उत्साह दिखाया। इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत की प्रस्तुति की गयी। जिनके माध्यम से लोगों को मतदान करने व मतदाता सूची मे नाम दर्ज कराने के लिये प्रेरित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया। नुक्कड़ नाटक में बच्चों ने विशेष उत्साह दिखाया।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: वसीम रिजवी के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने खोला मोर्चा, डीएम को सौंपा ज्ञापन
उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिये नोडल अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी भी नामित किये गये है जिनके निर्देशन मे समस्त प्रतियोगिताए आयोजित की जा रही है। उन्होंने जनपद के प्रबुद्वजनों से भी अपील की है कि वे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करे। उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रमों की श्रंखला मे 20 नवम्बर को शिक्षकों, छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुये साईकिल रैली का आयोजन किया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-आज भारत को कहा जा रहा ‘दुनिया की फार्मेसी’, 100 से अधिक देशों को कोविड टीकों की 6.5 करोड़ खुराक निर्यात की- मोदी
