हरदोई: परिषदीय स्कूलों की क्रीड़ा प्रतियोगिता में जामू के बच्चों का रहा दबदबा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। जिले के सण्डीला ब्लॉक के मलेहरा न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय जामू में किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन डाइट मेंटर युवराज सिंह ने किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता कबड्डी बालक वर्ग जूनियर स्तर उच्च प्राथमिक विद्यालय जामू, खो-खो बालिका वर्ग जूनियर स्तर उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरताली ने प्रथम स्थान प्राप्त …

हरदोई। जिले के सण्डीला ब्लॉक के मलेहरा न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय जामू में किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन डाइट मेंटर युवराज सिंह ने किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता कबड्डी बालक वर्ग जूनियर स्तर उच्च प्राथमिक विद्यालय जामू, खो-खो बालिका वर्ग जूनियर स्तर उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरताली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय भदेहना व बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय जामू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्राथमिक स्तर 50 मीटर बालक प्रथम प्राथमिक विद्यालय भदेहना के वेद प्रकाश ने बाजी मारी तो 50 मीटर बालिका वर्ग में बालिका प्रांसी प्राथमिक विद्यालय जामू ने बाजी मारी। वहीं 100 मीटर बालक वर्ग प्राथमिक विद्यालय जामू के वसीम व बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय जामू की सामिया ने बाजी मारी।

इस अवसर पर नित्यानंद द्विवेदी व उपेंद्र वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही साथ न्याय पंचायत के समस्त शिक्षकों ने प्रतिभागी बच्चों के साथ शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन संकुल शिक्षक विमलेश कुमार, राम शंकर कनौजिया, देवेंद्र बाजपेई, श्रीमती पूजा व वैभव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन संकुल शिक्षक विमलेश कुमार द्वारा किया गया।

हरदोई में 40 केंद्रों पर होगी टीईटी की परीक्षा, लगभग 25 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

रविवार को जिले के 40 परीक्षा केंद्रों पर अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पच्चीस हजार के लगभग अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने बताया कि 28 नवंबर को जिले में टीईटी की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-हरदोई में 40 केंद्रों पर होगी टीईटी की परीक्षा, लगभग 25 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

संबंधित समाचार