हल्द्वानी: एक दिसंबर से होगा कारपोरेट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट
हल्द्वानी, अमृत विचार। यूथ क्रिकेट क्लब द्वारा आरटीओ रोड स्थित मैदान में एक दिसंबर से कारपोरेट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। क्लब के सदस्य क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गए हैं। इसके लिए आरटीओ ऑफिस रोड स्थित पांडे नेवार के मैदान को ठीक किया जा रहा है। टूर्नामेंट आयोजक पवन मेहर ने बताया …
हल्द्वानी, अमृत विचार। यूथ क्रिकेट क्लब द्वारा आरटीओ रोड स्थित मैदान में एक दिसंबर से कारपोरेट क्रिकेट लीग टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। क्लब के सदस्य क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गए हैं। इसके लिए आरटीओ ऑफिस रोड स्थित पांडे नेवार के मैदान को ठीक किया जा रहा है।
टूर्नामेंट आयोजक पवन मेहर ने बताया कि टूर्नामेंट कार्पोरेट की टीमों के लिए है। इसमें सभी आयु वर्ग के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। टूर्नामेंट में दो सेमीफाइनल होंगे। 12 दिसंबर को फाइनल मैच होगा। सभी मैच यूथ क्रिकेट क्लब मैदान में होंगे। इसमें एक नई नक्काशीदार पिच (टर्फ विकेट) और शानदार 55-70 मीटर की सीमा है।
सूरज पांडे ने बताया कि कोविड के कारण पहले टूर्नामेंट नहीं हो पाया था। अब कोविड का खतरा कुछ कम हुआ है तो टूर्नामेंट कराया जा रहा है।
