बरेली: सबसे बड़ा रुपइया…पैसे खत्म होने पर रिश्तों ने तोड़ा दम, बेटे और पत्नी ने पीटकर पति को घर से निकाला
बरेली, अमृत विचार। खेती की जमीन बेचकर पत्नी के नाम पर मकान बना लिया और खुद परचून की दुकान करने लगा। अब रुपया खत्म होने के बाद बेटे और पत्नी ने पति को घर से निकाल दिया है। जगतपुर के रहने वाले रामविलास ने बताया कि 2013 में उन्होंने 18 लाख रुपये में अपने खेती …
बरेली, अमृत विचार। खेती की जमीन बेचकर पत्नी के नाम पर मकान बना लिया और खुद परचून की दुकान करने लगा। अब रुपया खत्म होने के बाद बेटे और पत्नी ने पति को घर से निकाल दिया है। जगतपुर के रहने वाले रामविलास ने बताया कि 2013 में उन्होंने 18 लाख रुपये में अपने खेती की जमीन बेची थी।
इसके बाद उस पैसे से 9 लाख रुपये का एक मकान पत्नी के नाम पर खरीदकर दे दिया। बाकी पैसा एकाउंट में डालने के बाद वह परचून की दुकान चलाने लगा। बाद में उसने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर ली।
इस बीच उसके बच्चे और पत्नी ने रुपया खर्च कर दिया और उसे पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़ित ने एसएसपी ने मामले की शिकायत की है। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
