लखनऊ: वर्ल्ड एड्स डे पर लोहिया अस्पताल में बिना डोनर मिलेगा खून, देखें…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। देश विदेश में विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है। विश्व एड्स दिवस के चलते अलग-अलग जगहों पर कई तरीके के जागरूकता कार्यक्रमों के साथ डॉक्टरों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी होड़ में लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आज बुधवार को मरीजों को बिना डोनर खून …

लखनऊ। देश विदेश में विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है। विश्व एड्स दिवस के चलते अलग-अलग जगहों पर कई तरीके के जागरूकता कार्यक्रमों के साथ डॉक्टरों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी होड़ में लखनऊ के डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आज बुधवार को मरीजों को बिना डोनर खून मिलेगा।

इसके लिए तीमारदार को डॉक्टर का लिखा पर्चा लाना होगा। राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ वीके शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर गुर्दा दिल और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को प्राथमिकता पर खून मिलेगा।

2024 तक देश से एड्स को खत्म करने का लक्ष्य

सरकार 2024 तक देश से एड्स का पूरी तरह खत्म करने का इरादा रखती है।सरकार ने एचआईवी-एड्स के खिलाफ अपनी जंग को धार देने के लिए नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (नाको NACO) तो बनाया ही है. इसके साथ ही इस काम में देश के कॉर्पोरेट्स, जानी-मानी हस्तियों, हेल्थ वर्कर्स और आम जनता का भी सहयोग लिया जा रहा है।

एड्स,एचआईवी के कारण होता है।इस सिन्ड्रोम में शरीर की बीमारियों से लड़ने की ताकत कमजोर हो जाती है,जिससे व्यक्ति बड़ी आसानी से किसी भी संक्रमण या अन्य बीमारी की चपेट में आ जाते हैं,कुछ सरल उपाय अपनाकर इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है।

पढ़ें- रायबरेली: परिवहन निगम ने इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीनों का उपयोग करना किया शुरु

क्या HIV का है कोई इलाज?

एड्स का न ही कोई इलाज है और न ही इसकी कोई वैक्सीन अभी तक बन पाई है। इसका एक ही उपाय है बचाव,इसमें सुरक्षित यौन सम्बन्ध शामिल हैं। जीवाणुरहित (स्टरलाइज़्ड) सुई का उपयोग करें. बचाव के तरीके सीख कर और जागरूक हो कर हम इससे निपट सकते हैं।

संबंधित समाचार