राशन वितरण में लापरवाही को लेकर झांसी प्रशासन ने अपनाया कड़ा रुख

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में प्रशासन की ओर से निशुल्क राशन वितरण में लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि नोडल अधिकारी सभी राशन की दुकानों पर समय से पहुंचे। साथ ही कहा कि औचक निरीक्षण में अगर अनुपस्थित पाये गये तो …

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में प्रशासन की ओर से निशुल्क राशन वितरण में लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि नोडल अधिकारी सभी राशन की दुकानों पर समय से पहुंचे। साथ ही कहा कि औचक निरीक्षण में अगर अनुपस्थित पाये गये तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

यहां एनआईसी कक्ष में जनपद में निशुल्क राशन वितरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अधिकारियों के साथ-साथ कोटेदारों को भी ताकीद करते हुए कहा कि राशन वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।

पढ़ें: बिजनौर : खड़े ट्रक में पीछे से घुसी बाइक, एक की मौत, 2 घायल

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्‍त अन्‍त्‍योदय कार्डधारकों को नौ दिसंबर से 20 किग्रा गेहूं और 15 किग्रा चावल प्रति राशन कार्डधारक व पात्र गृहस्‍थी में सम्‍मिलत प्रत्‍येक यूनिट को तीन किग्रा गेहूं और दो किग्रा चावल का निशुल्‍क वितरण किया जायेगा इसके अलावा जनपद के 45, 830 अन्‍त्‍योदय राशन कार्डधारकों और 3 लाख 43 हजार 004 पात्र गृहस्‍थी राशन कार्डधारकों को माह दिसम्‍बर 2021 से मार्च 2022 तक निर्धारित खाद्यान्‍न के साथ-साथ, प्रत्‍येक राशन कार्डधारक को एक किग्रा आयोडाइड नमक, एक लीटर खाद्य तेल और एक किग्रा साबुत चना का निशुल्‍क वितरण किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मंगायी गयी वस्तुएं उच्‍च गुणवत्‍तापूर्ण व पूर्ण मात्रा की हो, इसकी जांच खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग और बांट माप विभाग ओर की जायेगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्‍त वस्‍तुओं की आमद/वितरण की समीक्षा के लिए जिला स्‍तरीय अधिकारियों की समिति गठित की गयी है जो सम्‍पूर्ण आमद/वितरण की समीक्षा करेगी।

संबंधित समाचार