भाजपा में जातिवाद, परिवारवाद व वंशवाद के लिए कोई स्थान नहीं: पूनम मौर्या
अमेठी। अमेठी वाराणसी जनपद की तेजतर्रार भाजपा महिला नेत्री जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मौर्य समाज में विशेष जनाधार रखने वाली भाजपा नेत्री पूनम मौर्या अमेठी जनपद के जगदीशपुर विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर पहुंची। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या का भव्य स्वागत किया। मिशन 2022 को धार देने पहुंची जगदीशपुर …
अमेठी। अमेठी वाराणसी जनपद की तेजतर्रार भाजपा महिला नेत्री जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मौर्य समाज में विशेष जनाधार रखने वाली भाजपा नेत्री पूनम मौर्या अमेठी जनपद के जगदीशपुर विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर पहुंची। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या का भव्य स्वागत किया। मिशन 2022 को धार देने पहुंची जगदीशपुर विधानसभा पूनम मौर्या अपने निर्धारित समय 12 बजे बढोली, 1 बजे नियावां, 2 बजे डुडेहरी, 3 बजे को कोयलारा और 4 बजे शुकुल बाजार विकासखंड के अहमदपुर ग्राम सभा पहुंची। जहां कार्यक्रम के आयोजक प्रधान प्रतिनिधि संजय मौर्य द्वारा विशाल जनसमूह ने वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या का भव्य स्वागत किया।
इस दौरान वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी राजनीतिक लोकतांत्रिक पार्टी है जिसमें जातिवाद, परिवारवाद और वंशवाद के लिए कोई स्थान नहीं है। बूथ स्तर के कार्यकर्ता को सबसे बड़ी कड़ी मानते हुए आगे बढ़ाया जाता है तथा योग्यता के अनुसार बड़े से बड़े मंच पर उसे बिठाया जाता है। उन्होंने कहा कि मौर्य समाज का एक गौरवशाली इतिहास रहा है और आज मौर्य समाज पूर्ण रूप से भाजपा के साथ है और भाजपा में ही मौर्य समाज का स्वाभिमान निहित है। उन्होंने कहा कि जहां अन्य राजनीतिक दल एनजीओ की तरह कार्य करते हैं और परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद को बढ़ावा देते हैं। वहीं भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार बिना जात, पात भेदभाव सबका सम्मान और सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की महिलाएं सुरक्षित हैं और कहीं भी अकेले आ जा सकती हैं भय मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, और विकास युक्त सरकार भाजपा की देन है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी अनेकानेक योजनाएं चला रही है जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी विभिन्न योजनाएं चलाकर महिलाओं के विकास को धरातल पर उतारने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है।
वहीं पूनम मौर्या ने कहा कि सामाजिक समरसता और विकास को बढ़ावा देने वाली भाजपा ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसमें मौर्य समाज के स्वाभिमान को सुरक्षित रखा है। उन्होंने कहा कि आज मैं जिला पंचायत अध्यक्ष खासकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से अगर हूं तो यह भारतीय जनता पार्टी की देन है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी लोग एक साथ एकत्रित होते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करें इस दौरान प्रधान महमदपुर, प्रधान प्रतिनिधि संजय मौर्य, प्रधान हरखू मऊ राकेश शर्मा, प्रधान दारानगर इंद्रराज यादव, युवा भाजपा नेता अमरचंद मौर्या सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं मौर्य समाज के लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-लखीमपुर खीरी: खेल-खेल में बच्चे ने ब्लेड से काटा दूसरे बच्चे का प्राइवेट पार्ट
