सीतापुर: मतदाता जागरूकता के लिए डीएम ने रवाना किया प्रचार वाहन
सीतापुर। आगामी विधानसभ चुनाव को लेकर चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जिला प्रशासन भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। शुक्रवार को डीएम विशाल भारद्वाज ने स्थानीय मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के तहत प्रचार वाहन रवाना किया। इस प्रचार वाहन के जरिए लोगों को जागरूक करना है। …
सीतापुर। आगामी विधानसभ चुनाव को लेकर चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जिला प्रशासन भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। शुक्रवार को डीएम विशाल भारद्वाज ने स्थानीय मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के तहत प्रचार वाहन रवाना किया। इस प्रचार वाहन के जरिए लोगों को जागरूक करना है।
लोगों को मतदाता सूची से संबंधित फार्म 6 निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित कराने के लिये, फार्म 6ए किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिये, फार्म 7 निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित कराने के लिये, निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों की शुद्धि कराने के लिये तथा फार्म 8ए एक ही निर्वाचन क्षेत्र में पते में परिवर्तन करवाने के लिये एलईडी वीडियो वैन प्रचार वाहन के जरिए लोगों को जागरूक करना है।
रवाना की गई इस एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से मतदाता सूची में नाम बढ़वानें, टोल फ्री नम्बर 1950, ऑनलाइन आवेदन तथा फार्मों के बारे में जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी राम भरत तिवारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत, तीन जख्मी
हर्रई नहर पुल के पास जपरा तिराहे पर दो बाइकों में शुक्रवार की देर शाम आमने-सामने ज़ोरदार टक्कर हो गई। जिसके चलते बाप-बेटे की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।…पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-हरदोई: सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत, तीन जख्मी
