बरेली: लिव इन रिलेशनशिप…सही या गलत? जेई ने बनाए शारीरिक संबंध, अब शादी से इंकार

बरेली: लिव इन रिलेशनशिप…सही या गलत? जेई ने बनाए शारीरिक संबंध, अब शादी से इंकार

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग के जेई के खिलाफ एक युवती ने इज्जतनगर थाने में दुष्कर्म के आरोप में तहरीर दी है। जेई युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। परिवार वालों द्वारा जेई की शादी दूसरी जगह तय होने की बात पता चलने पर युवती ने थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया। …

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग के जेई के खिलाफ एक युवती ने इज्जतनगर थाने में दुष्कर्म के आरोप में तहरीर दी है। जेई युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। परिवार वालों द्वारा जेई की शादी दूसरी जगह तय होने की बात पता चलने पर युवती ने थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया। इसके बाद जेई को तीन दिन का अल्टीमेटम देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बुलंदशहर के रहने वाला एक युवक शहर के ही एक विद्युत उपकेंद्र पर जेई के पद पर कार्यरत हैं।

गुरुवार को जेई पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए बदायूं जिले की रहने वाली एक युवती इज्जतनगर थाने पहुंची और जमकर हंगामा किया। युवती के मुताबिक जेई के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों बरेली में मकान किराए पर लेकर लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। युवती ने बताया कि पहले वह निजी कंपनी में नौकरी कर रही थी लेकिन जेई के कहने पर उसने नौकरी छोड़कर सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर दी थी।

युवती का कहना है कि जेई ने शादी का वादा करके शारीरिक संबंध भी स्थापित किए थे। जब लिव इन रिलेशनशिप की बात जेई के परिजनों को पता चली तो उन्होंने जेई की शादी किसी अन्य युवती से तय कर दी। युवती द्वारा विरोध करने पर जेई ने भी उसके साथ शादी से इंकार कर दिया। शादी से मना होने के बाद युवती इज्जतनगर थाने पहुंची और जेई के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी। कार्रवाई करते हुए इज्जतनगर पुलिस ने जेई को हिरासत में ले लिया।

सूचना पर जेई और युवती के परिजन भी बरेली पहुंच गए और दो दिनों तक इज्जतनगर थाने में पंचायत लगी रही। शुक्रवार की शाम युवती द्वारा जेई और उसके परिजनों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया। युवती के मुताबिक अगर जेई तीन दिन में उससे शादी नहीं करता है तो वह उसके खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराएगी।

ताजा समाचार

सीतापुर: शत्रु संपत्तियों पर अवैध कब्जा कर हो रहा व्यवसायिक कार्य, प्रशासन की लापरवाही के चलते कब्जेदार की मौज 
हल्द्वानी: स्मैक के लिए नहीं थे पैसे तो मास्टर चॉबी से खोला ताला
Farrukhabad Crime: पति को नशा सुंघाने के बाद हाथ-पैर बांधकर फेंका...कार सवारों ने पत्नी-बच्चों को किया अगवा
नैनीताल: रिजॉर्ट संचालन मामले में दो गिरफ्तार, घिंगारी तोक में 23 अप्रैल को मंडलायुक्त ने किया था रिजॉर्ट का निरीक्षण
राजनाथ के नामांकन से पहले लखनऊ में  ट्रैफिक जाम, लोगों को बदलना पड़ा रूट 
क्या हो रहा है...व्हाट्सएप जागो? 61 घंटे बाद बहाल हुआ Sonu Sood का व्हाट्सएप अकाउंट, मिले इतने संदेश