BSF 57th Raising Day: अमित शाह बोले- केंद्र ने सीमाओं पर घुसपैठ पर त्वरित प्रतिक्रिया की सुनिश्चित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जैसलमेर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र ने देश की सीमाओं पर किसी भी घुसपैठ पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 57वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शाह ने यहां यह भी कहा कि बल को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी मुहैया कराना सरकार की …

जैसलमेर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र ने देश की सीमाओं पर किसी भी घुसपैठ पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 57वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर शाह ने यहां यह भी कहा कि बल को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी मुहैया कराना सरकार की प्रतिबद्धता है। शाह ने कहा कि भारत ड्रोन रोधी प्रौद्योगिकी विकसित कर रहा है और इसे जल्द ही सुरक्षाबलों को मुहैया कराया जाएगा। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, 2019 में जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से पाकिस्तान से लगने वाली संवेदनशील सीमा पर ड्रोन और अज्ञात उड़न-वस्तुएं देखी गई हैं।

इसे भी पढ़ें…

दिल्ली में ओमिक्रोन ने दी दस्तक: पहला मामला आया सामने, तंजानिया से आया शख्स हुआ संक्रमित

संबंधित समाचार