बाराबंकी: सौम्या चौधरी ने किया जिले का नाम रोशन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। कहते हैं कि मंजिल उन्हीं लोगों को मिलती है… जिनके हौसलों में जान होती है। एक छोटे से गांव से निकलकर गांव के साथ ही साथ माता-पिता व जनपद का नाम रोशन करने वाली सौम्या चौधरी का जीएसआई (सीजीडब्ल्यूबी) एआईआर 11वीं रैंक हैड्रोलोनिजिस्ट में स्थान प्राप्त करने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन …

बाराबंकी। कहते हैं कि मंजिल उन्हीं लोगों को मिलती है… जिनके हौसलों में जान होती है। एक छोटे से गांव से निकलकर गांव के साथ ही साथ माता-पिता व जनपद का नाम रोशन करने वाली सौम्या चौधरी का जीएसआई (सीजीडब्ल्यूबी) एआईआर 11वीं रैंक हैड्रोलोनिजिस्ट में स्थान प्राप्त करने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने आवास पर जाकर बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जनपद बाराबंकी के मोहल्ला लखपेड़ाबाग निवासी सौम्या चौधरी ने देश में पैतृक गांव कुतबापुर के साथ-साथ पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। सौम्या चौधरी द्वारा जीएसआई (सीजीडब्ल्यूबी) एआईआर में 11वीं रैंक हैड्रोलोनिजिस्ट में प्राप्त करने पर घर में खुशियां का माहौल छाया हुआ है। पिता मुकुन्दी लाल चौधरी एडवोकेट एवं माता सुधा आर्य देवा ब्लॉक में परिषदीय विद्यालय में प्रधानाध्यापिका है।

साक्षी ने स्नातक की शिक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ग्रहण करने के बाद वर्तमान समय में आईटी बॉम्बे में अध्ययनरत है। जबकि सौम्या की बड़ी बहन साक्षी पीसीएस में चयनित होकर जेलर पद पर नियुक्ति होकर ट्रेनिंग ले रही है।

प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, अभ्यर्थियों से कहा- मैं इस लड़ाई में आपके साथ हूं

कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर हमला करते हुए रविवार को कहा कि बड़े पैमाने पर रोजगार देने का वादा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से युवाओं ने जब रोजगार मांगा और कैंडल मार्च निकाला तो उन पर लाठी डंडे बरसाए गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, अभ्यर्थियों से कहा- मैं इस लड़ाई में आपके साथ हूं

संबंधित समाचार