सीतापुर: मायके जाने की जिद पर अड़ी विवाहिता ने दी जान, वियोग में पति ने पी लिया शैम्पू

सीतापुर: मायके जाने की जिद पर अड़ी विवाहिता ने दी जान, वियोग में पति ने पी लिया शैम्पू

सीतापुर। थाना क्षेत्र में मायके जाने की जिद पर अड़ी एक विवाहिता ने रविवार की दोपहर नाराज होकर घर में ही फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पत्नी के खुदकुशी करने के बाद वियोग में विवाहिता के पति ने भी खुदकुशी के लिए शैम्पू पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे निजी चिकित्सक …

सीतापुर। थाना क्षेत्र में मायके जाने की जिद पर अड़ी एक विवाहिता ने रविवार की दोपहर नाराज होकर घर में ही फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पत्नी के खुदकुशी करने के बाद वियोग में विवाहिता के पति ने भी खुदकुशी के लिए शैम्पू पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

सदरपुर थाना क्षेत्र के देवरिया मजरे शिवपुर गांव निवासी रामनरेश के पुत्र पंकज का विवाह लगभग दो वर्ष पहले रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के बगस्ती गांव निवासी नन्हे लाल की पुत्री सुनीता (23) के साथ हुआ था। बताते हैं कि सुनीता को इस दौरान उसका पिता विदा कराने शिवपुर देवरिया गांव आया था। लेकिन ससुरालीजनों ने भेजने से इंकार कर दिया। जिसके चलते रविवार दोपहर एक बजे के लगभग सुनीता ने अपनी ससुराल में ही दोमंजिले पर बने कमरे की छत से फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली।

घटना से घर के कोहराम मच गया। पत्नी के खुदकुशी करने के बाद उसके वियोग में उसके पति पंकज ने शैम्पू पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-नगालैंड में हत्याओं के बाद पूर्वोत्तर में AFSPA हटाने की मांग ने फिर पकड़ा जोर, जानिए क्या है आफस्पा

ताजा समाचार

बाराबंकी: ठंडे बस्ते में अमृत सरोवर घोटाले की जांच, दूसरे तालाब का फोटो दिखाकर किया गया 1.61 लाख का घोटाला
मुरादाबाद : न काम मिला न पेट भरने को बचे पैसे...दुबई में फंसा पति तो पत्नी ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
Fatehpur: युवक ने दूसरी पत्नी को दिया तलाक, तीसरी की कर रहा तैयारी...पढ़ें- पूरा मामला
मुरादाबाद : नौ थाना क्षेत्रों में 783 मतदेय स्थलों पर सात मई को पड़ेंगे वोट, बैरियर पर सख्त निगरानी
बाराबंकी: चुनाव से पहले बसपा की इस पूर्व विधायक ने किया खेला, INDIA गठबंधन को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान
गो फैशन की चालू वित्त वर्ष में 120 से 150 नए स्टोर खोलने की योजना