अमरोहा : सब्जी मंडी में खरीददारों को नहीं रहा कोरोना का खौफ, जनता ने बनाई मास्क से दूरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा, अमृत विचार। देश एवं प्रदेश की सरकार जहां कोरोना की तीसरी लहर से जनता को बचाना चाहती है और इसके लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को अधिक से अधिक व्यक्तियों को जल्द से जल्द वैक्सीन का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं। लेकिन जनता ने शारीरिक दूरी एवं मास्क से दूरी बना ली है। …

अमरोहा, अमृत विचार। देश एवं प्रदेश की सरकार जहां कोरोना की तीसरी लहर से जनता को बचाना चाहती है और इसके लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को अधिक से अधिक व्यक्तियों को जल्द से जल्द वैक्सीन का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं। लेकिन जनता ने शारीरिक दूरी एवं मास्क से दूरी बना ली है। नगर की सब्जी मंडी में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए व्यापारी एवं खरीदार साफ दिखे लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी सख्त कदम नहीं उठाए गए।

हसनपुर नगर के चेतन चौहान मार्ग स्थित सब्जी मंडी खरीदारी करने को मंगलवार के दिन भारी संख्या में भीड़ पहुंची। भीड़ के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। इसे स्थानीय प्रशासन की अनदेखी कहे या जनता में कोरोना का डर खत्म हो गया है।देश एवं प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण की दो लहरों का सामना कर चुकी है। कोरोना संस्मरण की तीसरी लहर से बचने के लिए सरकार काफी गंभीर है और स्वास्थ्य विभाग को उसके उपाय करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते सरकार की मंशा पूरी होती नहीं दिख रही है।

सब्जी मंडी में पहुंची भारी भीड़ में किसी भी व्यक्ति द्वारा मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा था और ना ही मंडी समिति प्रशासन द्वारा गेट पर सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था थी। कुछ तो जनता लापरवाह हो गई है और कुछ अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे। मंडी सचिव संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि समस्त व्यापारियों की बैठक करके उन्हें निर्देशित कर दिया गया है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करना है जो गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

संबंधित समाचार