अमेठी: ग्राम पंचायतों के प्रधान और सदस्यों के रिक्त पदों पर निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद अमेठी में ग्राम पंचायतों के प्रधान और सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त पदों में जो न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित ना हो पर उप निर्वाचन कराए जाने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। उन्होंने बताया कि …

अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद अमेठी में ग्राम पंचायतों के प्रधान और सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त पदों में जो न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित ना हो पर उप निर्वाचन कराए जाने के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अंतिम दिनांक 12 दिसंबर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा, 13 दिसंबर सुबह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस 14 दिसंबर 2021 सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन 14 दिसंबर 2021 अपराहन 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान 20 दिसंबर 2021 प्रात 8 से 5 बजे तक, मतगणना 21 दिसंबर 2021 प्रात 8 से कार्य की समाप्ति तक की जाएगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के प्रधानों और सदस्यों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री 8 दिसंबर 2021 से प्रारंभ की जाएगी। प्रधान ग्राम पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करने, उनके संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने, चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर होगा। परिणाम की घोषणा भी संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी।

पढ़ें: झांसी: जीआरपी व आरपीएफ ने व्यापारी से बरामद की एक करोड़ से अधिक की रकम

उपर्युक्त समय सारणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कोविड-19 व अन्य किसी महामारी के संबंध में राज्य आपदा प्रबंध, राष्ट्रीय आपदा प्रबंध, राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की ओर से समय-समय पर निर्गत दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए संपन्न कराए जाएंगे।

संबंधित समाचार