बाराबंकी: टोरेंट गैस कंपनी के खिलाफ डीएम से की गई शिकायत, जानें क्यों?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। पास के पार्क में खाली जगह होने के बावजूद कॉर्नर के कीमती मकान के बाहर अवैध तरीके से टोरेंट गैस कंपनी ने अपना बॉक्स लगाकर स्थायी कब्जा कर लिया है। इस अवैध कब्जे के खिलाफ पीड़िता ने जिलाधिकारी को शिकायत करके उक्त कब्जे को तत्काल खाली कराये जाने की मांग की है। कोतवाली नगर …

बाराबंकी। पास के पार्क में खाली जगह होने के बावजूद कॉर्नर के कीमती मकान के बाहर अवैध तरीके से टोरेंट गैस कंपनी ने अपना बॉक्स लगाकर स्थायी कब्जा कर लिया है। इस अवैध कब्जे के खिलाफ पीड़िता ने जिलाधिकारी को शिकायत करके उक्त कब्जे को तत्काल खाली कराये जाने की मांग की है।

कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला लखपेड़ाबाग की बाल विहार कालोनी निवासिनी उषा वर्मा ने जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारियों को लिखित शिकायत की है। उषा वर्मा पत्नी अजय कुमार ने टोरेंट गैस कंपनी पर जबरन कब्जा किए जाने के आरोप लगाये है। पीड़िता ने डीएम को की गयी शिकायत में उनके घर के बाहर तीन दुकाने बनवाने का पति के साथ जीवन में आगे के लिये प्लान किया था।

बीते दिनों रिश्तेदारी में शादी से लौटने के बाद देखा तो उनका सपने को टोरेंट कम्पनी की नजर लग चुकी थी। उनके घर के बाहर उसी स्थान पर टोरेंट कम्पनी ने अपना सप्लाई बॉक्स लाकर लगा दिया जहां उन्हें दुकाने बनवाने के उद्देश्य से यह प्लॉट दशकों पहले खरीदा था। अवैध तरीके से टोरेंट द्वारा किए गए इस कब्जे के खिलाफ आला अधिकारियो से न्याय की गुहार लगा रही है।

रायबरेली: टक्कर के बाद रोडवेज बस खंती में पलटी, कई लोग हुए घायल

 रायबरेली-कानपुर राजमार्ग पर अटौरा स्थित सकलनारायण इण्टर कॉलेज के पास सुल्तानपुर खेड़ा मोड़ के निकट बुधवार की शाम एक स्कूली वैन से हल्की टक्कर होने के बाद  रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। हादसे में बस पर सवार यात्रियों में से आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- रायबरेली: टक्कर के बाद रोडवेज बस खंती में पलटी, कई लोग हुए घायल

संबंधित समाचार