बरेली: इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण हटाने का विरोध, दुकानदारों को खदेड़ा
बरेली, अमृत विचार। इंदिरा मार्केट और जिला अस्पताल रोड पर बुधवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम को विरोध झेलना पड़ा। रोड किनारे अतिक्रमण किए दुकानदारों का सामान जब्त करने की कार्रवाई शुरू होते ही कई दुकानदार लामबंद हो गए। इस दौरान टीम और दुकानदारों के बीच …
बरेली, अमृत विचार। इंदिरा मार्केट और जिला अस्पताल रोड पर बुधवार को दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम को विरोध झेलना पड़ा। रोड किनारे अतिक्रमण किए दुकानदारों का सामान जब्त करने की कार्रवाई शुरू होते ही कई दुकानदार लामबंद हो गए। इस दौरान टीम और दुकानदारों के बीच नोकझोंक भी होने लगी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी करने के बाद टीम वापस आ गई।
सीएम पोर्टल पर जिला अस्पताल रोड और इंदिरा मार्केट की सड़क पर अतिक्रमण होने की शिकायत की गई। शिकायत का निस्तारण करने के लिए नगर निगम ने मंगलवार के बाद बुधवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। अतिक्रमण हटाने को लेकर टीम के साथ काफी नोकझोंक हुई। सामान जब्त करने पर टीम को कुछ लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा है।
अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह पटेल ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन इंदिरा मार्केट से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की गई है। विरोध कर रहे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को खदेड़ दिया गया। अतिक्रमण प्रभारी ललतेश कुमार सक्सेना ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों पर अभियान आगे भी जारी रहेगा।
