लखनऊ: नकली आयुर्वेदिक दवाओं का करोबारी हुआ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ।  अमीनाबाद पुलिस ने नकली आयुर्वेदिक दवाओं के करोबार का पर्दाफाश किया है। मुरादाबाद से लाकर लखनऊ में नकली दवा का करोबार करने वाले आसिफ रजा को मौलवीगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद हुई हैं। जब्त की दवाओं की कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये …

लखनऊ।  अमीनाबाद पुलिस ने नकली आयुर्वेदिक दवाओं के करोबार का पर्दाफाश किया है। मुरादाबाद से लाकर लखनऊ में नकली दवा का करोबार करने वाले आसिफ रजा को मौलवीगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद हुई हैं। जब्त की दवाओं की कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी जा रही है।

अमीनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि आसिफ रजा मुरादाबाद के बहेड़ी गांव का रहना वाला है। वह मुरादाबाद से लाकर यहां नकली दवाओं का करोबार करता था। सूचना पारकर सुबह मौलवीगंज के मकान में छापा मार कर आरोपी आसिफ को गिरफ्तार किया है। बताया कि आसिफ के पास कुछ जीवनरक्षक दवाओं के साथ यौनवर्धक कैप्सूल और टेबलेट्स की नकली दवाएं भारी मात्रा में मिली। जिनकी कुल कीमत लगभग आठ लाख रुपये बताई जा रही हैं। जब्त की गई दवाओं के सैंपल को जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया हैं। जांच के बाद ही पाता चलेगा की दवाएं कितनी घातक हैं। साथ ही यह भी इन दवाओं के बेचने वाले मेडिकल स्टोर का भी पता लगाया जा रहा है।

पढ़ें- बरेली: शिक्षिका से मारपीट मामले में ISA ने काला फीता बांधकर किया प्रोटेस्ट, शिक्षिका का आरोप- सुनने में हो रही दिक्कत

टाइगर किंग ब्रांड के नाम से बेच रहा था नकली दवा

नमन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक कामिल हसन ने बताया कि आसिफ रजा उसके साथ मुरादाबाद की आयुर्वेदिक दवाओं की फार्मासूटिकल कंपनी में पार्टनर था। जिसमें पैसे के विवाद के चलते वह अलग हो गए थे। जिसके बाद से ही आसिफ इसी कंपनी के टाइगर ब्रांड की नकली दवाएं बनाकर बजार में बेचने लगा। जानकारी मिलने पर कामिल ने पुलिस को सूचना दी। बुधवार को आसिफ दवाओं की सप्लाई देने लखनऊ आया था। जहां से उसे गिरफ्तार किया गया था।

संबंधित समाचार