बरेली: महिला ने लगाया फंदा, इलाज के दौरान मौत, मायके वालों ने दहेज हत्या में दर्ज कराया मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक महिला ने फंदा लगा लिया। परिजनों को पता चला तो आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतिका के मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की दहेज की वजह से …

बरेली, अमृत विचार। शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक महिला ने फंदा लगा लिया। परिजनों को पता चला तो आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतिका के मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की दहेज की वजह से हत्या की गई है। उन्होंने सीबीगंज थाने में दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज कराया है।

दहेज के लिए करते थे प्रताणित
पुलिस के मुताबिक नंदौसी गांव के रहने वाले नीरज की दो वर्ष पहले अंजलि नाम की युवती से शादी हुई थी। अंजलि के मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताणित करते थे। बुधवार को भी उन्होंने मायके वालों को फोन किया कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। वह अस्पताल में भर्ती है। जब मायके वाले अस्पताल पहुंचे तो उसकी हालत बेहद गंभीर थी। और दोपहर करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद दी तहरीर, दहेज हत्या में मुकदमा
सीबीगंज इंस्पेक्टर सुनील अहलावत ने बताया कि महिला की मौत के बाद उसके मायके वाले थाने पहुंचे। तहरीर के आधार पर दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल शव का पंचानाम भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़े-

बरेली: आंवला में मालगाड़ी हुई ड्रेल, एक डिब्बा पटरियों से उतरा, पेट्रोल से भरे हुए थे डिब्बे

संबंधित समाचार