हरदोई: लवकुश ने बढ़ाया कुरसठ का मान, वैज्ञानिक सहायक के पद पर हुआ चयन
हरदोई। कहते हैं कि ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’ और इस कहावत को चरितार्थ किया है अनवरत मेहनत करने वाले लवकुश ने। विकास खण्ड माधौगंज के नगर पंचायत कुरसठ निवासी लवकुश वर्मा ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा घोषित सम्मिलित अधीनस्थ अवर सेवा परीक्षा 2016-2 के परिणाम में नगर के …
हरदोई। कहते हैं कि ‘कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’ और इस कहावत को चरितार्थ किया है अनवरत मेहनत करने वाले लवकुश ने। विकास खण्ड माधौगंज के नगर पंचायत कुरसठ निवासी लवकुश वर्मा ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा घोषित सम्मिलित अधीनस्थ अवर सेवा परीक्षा 2016-2 के परिणाम में नगर के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी रामलखन वर्मा और रामवती के ज्येष्ठ पुत्र लवकुश वर्मा का चयन वैज्ञानिक सहायक (भौतिक, फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला) पद पर हुआ है।
विलक्षण प्रतिभा के धनी लवकुश ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा नगर स्थित ज्योति बाल विद्या मंदिर से प्राप्त की है। उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पीबीआर इंटर कॉलेज तेरवा गौसगंज से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की, तत्पश्चात बीएससी लखनऊ क्रिस्चियन कॉलेज से और भौतिक विज्ञान से एमएससी अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ से उत्तीर्ण किया है।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। बताते चलें कि इसी नगर पंचायत के राघवेन्द्र प्रताप सिंह समीक्षा अधिकारी 2016 परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर व जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। लवकुश, राघवेंद्र प्रताप सिंह को अपना आदर्श मानते हैं और उनके जैसा ही बनना चाहते हैं।
विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर लोगों को किया जागरूक
जिले में शनिवार को विद्यालय के बाहर खड़े होकर बच्चों ने सड़क सुरक्षा नियमों में लापरवाही कर रहे लोगों को जागरूक किया। साथ ही लोगों को फूल देकर उनसे यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-हरदोई: विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर लोगों को किया जागरूक
