मुरादाबाद: रविवार से वितरित होगा दिसंबर का मुफ्त राशन, तेल-नमक और चना भी मिलेगा
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में इस बार सार्वजनिक वितरण प्रणाली की 1265 राशन की दुकानों से 5.5 लाख कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना का मुफ्त राशन का वितरण 12 दिसंबर से होगा। इसमें गेहूं, चावल के साथ इस महीने से लेकर मार्च तक प्रति कार्ड एक-एक किलो मुफ्त नमक, खाद्य तेल और …
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में इस बार सार्वजनिक वितरण प्रणाली की 1265 राशन की दुकानों से 5.5 लाख कार्डधारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना का मुफ्त राशन का वितरण 12 दिसंबर से होगा। इसमें गेहूं, चावल के साथ इस महीने से लेकर मार्च तक प्रति कार्ड एक-एक किलो मुफ्त नमक, खाद्य तेल और साबुत चना भी बंटेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार से मार्च तक अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल के साथ एक-एक किलो नमक, तेल, साबुत चना भी मुफ्त मिलेगा। वहीं पात्र गृहस्थी योजना के कार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल कुल पांच किलो खाद्यान्न और चना, तेल और नमक भी एक-एक किलो वितरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राशन ई पास मशीन पर अंगूठा लगाकर पंचिंग के बाद ही मिलेगा। सभी कोटेदारों को वितरण के समय कोविड नियमों का पालन कराने के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। दुकान पर सैनिटाइजर का प्रबंध रहेगा। दो गज की दूरी के लिए गोले बनाए जाएंगे। नियम का उल्लंघन होने पर कोटेदार के खिलाफ कारवाई होगी। पूर्ति निरीक्षकों को अपने क्षेत्र के दुकानों की निगरानी रखने और नियमानुसार तौल कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढे-
