Miss Universe 2021: इजरायल की धरती पर संधू के सिर पर सजा ताज, आंखों में झलके आंसू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। साेमवार को हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम कर लिया। हरनाज संधू से पहले साल 2000 में भारत से लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। संधू से पहले केवल दो भारतीयों साल 1994 में अभिनेता सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स …

नई दिल्ली। साेमवार को हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम कर लिया। हरनाज संधू से पहले साल 2000 में भारत से लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। संधू से पहले केवल दो भारतीयों साल 1994 में अभिनेता सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। सुष्मिता सेन ने साल 1994 और लारा दत्ता  ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।

संधू से फाइनल सवाल पूछा गया कि आप दवाब का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देंगी? इसपर हरनाज संधू ने कहा कि आपको यह मानना होगा कि आप अद्वितीय हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है। बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें क्योंकि आप अपने जीवन के नेता हैं। खुद पर विश्वास करें और दूसरों से अपनी तुलना करना बंद कर दें।  इस उत्तर के साथ वह खिताब जीत गई और जब उन्हें मिस यूनिवर्स 2021 पहनाया गया तो उनके आंखों से आंसू बहना ही नहीं रूक रहे थे।

यह भी पढ़े-

Miss Universe 2021: 21 साल बाद भारत की हरनाज संधू ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब

संबंधित समाचार