बरेली: लाखों का लोहा लेकर चला ट्रक फरीदपुर में खाली मिला, चालक लापता
बरेली, अमृत विचार। बिहार से लुधियाना तक लाखों की कीमत का पुराना लोहा लेकर जा रहा ट्रक फरीदपुर के एक ढाबे पर खाली खड़ा मिला। लुधियाना न पहुंचने पर ट्रांसपोर्ट मालिक ने जब मौके पर पहुंचकर जानकारी की तो ट्रक की चाबी और कागजात ढाबा मालिक के पास बरामद हुए। वहीं ट्रक चालक का अभी …
बरेली, अमृत विचार। बिहार से लुधियाना तक लाखों की कीमत का पुराना लोहा लेकर जा रहा ट्रक फरीदपुर के एक ढाबे पर खाली खड़ा मिला। लुधियाना न पहुंचने पर ट्रांसपोर्ट मालिक ने जब मौके पर पहुंचकर जानकारी की तो ट्रक की चाबी और कागजात ढाबा मालिक के पास बरामद हुए। वहीं ट्रक चालक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बिहार स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की है।
बिहार के छपरा जिले के गरखा थाना स्थित माधोपुर निवासी मिथलेश ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक हैं। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को उनकी ट्रांसपोर्ट कंपनी से एक ट्रक 3.50 लाख रुपये का 16.67 कुंटल पुराना लोहा लेकर लुधियाना के लिए रवाना हुआ था। ट्रक चालक जम्मू का रहने वाला एक युवक था, जिसे ट्रक में भरे लोहे को 28 नवंबर तक लुधियाना पहुंचना था। बताया कि ट्रक का किराया बतौर 30 हजार रुपये उन्होंने ट्रक चालक के पिता के पंजाब नेशनल बैंक में ट्रांसफर किए थे।
इसके अलावा 10 हजार रुपये का भुगतान ट्रक चालक को नकद किया था। तय तारीख के कई दिनों बाद तक जब ट्रक अपनी जगह पर नहीं पहुंचा तो ट्रांसपोर्टर ने तलाश शुरू की। बताया कि अन्य ट्रकों के ड्राइवरों व सूत्रों से पता करने पर ट्रक के बरेली में होने की जानकारी मिली। इसके बाद ट्रांसपोर्टर अपने साथियों के साथ 7 दिसंबर को ट्रक की तलाश करते हुए फरीदपुर के हरियाली बाजार पहुंचे। वहां स्थित एक ढाबे पर उन्हें लापता हुआ ट्रक तो मिला लेकिन खाली और उसका चालक भी गायब था।
खाली ट्रक देखकर ट्रांसपोर्टर ने ढाबा मालिक से उसके बारे में पूछताछ की। आरोप है कि ढाबा मालिक और ट्रक चालक ने साठगांठ करके ट्रक में भरे लाखों का लोहा बेंच लिया। वहीं बताया कि ढाबा मालिक के पास से ट्रक की चाबी और कागजात भी बरामद हुए हैं। इसके बाद सोमवार को ट्रांसपोर्टर ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत कर कार्रवाई करने व ट्रक चालक की तलाश करने की मांग की है।
