पिंक लहंगे में छाया मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का जलवा, सोशल मीडिया पर तस्वीरें मचा रहीं धमाल
ब्यूटी क्वीन हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत के हर ओर चर्चा में हैं। हरनाज ने 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट अपने नाम किया है और उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्वीरें धमाल मचा रही हैं। View this post on Instagram A post shared by Harnaaz Kaur Sandhu (@harnaazsandhu_03) आपको …
ब्यूटी क्वीन हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत के हर ओर चर्चा में हैं। हरनाज ने 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट अपने नाम किया है और उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्वीरें धमाल मचा रही हैं।
आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में 75 महिलाओं ने भाग लिया था। पैराग्वे और साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए हरनाज कौर ने मिस यूनिवर्स का खिताब भारत के नाम करके इतिहास रचा।
ब्यूटी पीजेंट में कई राउंड्स होते हैं जिनमें प्रतियोगियों की कई अलग अलग खूबियां देखी जाती हैं। नैशनल कॉस्ट्यूम राउंड में हरनाज कौर संधू ने भारत को अपना एक आउटफिट समर्पित किया था।
c
जिसमें वे काफी खूबसूरत भारतीय रानी की तरह लग रही थी। उनका ये आउटफिट बेहद रॉयल था और युनिक था। जिसको प्रजेंट करने में एक खास मेसेज भी छिपा था।

अपने इस खूबसूरत खूबसूरत के बारे में बात करते हुए मिस यूनिवर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है।

जिसमें उन्होंने लिखा ”मेरी नेशनल कॉस्ट्यूम एक महिला का रॉयल विजुअल रिप्रेटेशन है, जो एक भारतीय रानी को दर्शाता है।

यह ताकतवर लेकिन नाजुक है। इसके एलिमेंट महिलाओं की रक्षा प्रवृत्ति के प्रतीक हैं।” हाथ में सुरक्षा के प्रतीक गुलाबी छाते और होठों पर प्यारी सी मुस्कान के साथ जब वह स्टेज पर पहुंची तो सभी नजरें उन्हें देखती रहे गईं।
