यूपी एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश, बरामद की 50 लाख की चरस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स यूपीएसटीएफ ने अंतर्राज्यीय स्तर अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने सोमवार देर रात शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र से हनीफ़, रामकुमार और बबलू सोनकर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स यूपीएसटीएफ ने अंतर्राज्यीय स्तर अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ ने सोमवार देर रात शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र से हनीफ़, रामकुमार और बबलू सोनकर को गिरफ्तार किया है।

इसके साथ ही आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद की है। यह गिरोह हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई करते थे। बता दें कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

लगातार यूपी एसटीएफ को मिल रही गिरोह की सूचना

एसटीएफ के अनुसार, बीते कुछ समय से देश के अलग-अलग राज्यों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी। इसी बीच जानकारी मिली कि एक गिरोह नेपाल से मादक पदार्थ की तस्करी कर हरियाणा, पंजाब , दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लाकर बेंचा जाता है। जिसपर एसटीएफ की टीम को लगाया गया। सोमवार को सीएचसी के पास बैठे होने की सूचना की मिली। जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके पास से 17.5 किलो अवैध चरस की बड़ी खेप बरामद किया है।

पढ़ें- आवास विकास की 254 वीं बोर्ड बैठक आज, खाली फ्लैट की कीमतों पर परिषद दे सकता है छूट

फरार डॉ. जावेद की तलाश में जुटी यूपी एसटीएफ

एसटीएफ के पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यह तीनों कई बार नेपाल से बॉर्डर पार करके चरस लाए हैं।इसकी सप्लाई दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऊंचे दामों में करते हैं। नेपाल में चरस सस्ते दामों में मिलने की वजह से इन्हें काफी मुनाफा होता है आरोपियों ने बताया कि इन जगहों पर चरस की ज्यादा मांग भी है। पूछताछ में यह भी बताया कि आज इस चरस की खेप को सहारनपुर के डॉ. जावेद के पास उनकी मांग पर ले जा रहे थे। तभी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। अब एसटीएफ की टीम आरोपी द्वारा बताए गए जावेद की तलाश कर रही है।

संबंधित समाचार