मुरादाबाद : व्यापारियों ने अपर नगर आयुक्त से की मुलाकात, कहा- गृहकर में छूट और सड़कें गड्ढा मुक्त कराएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने महानगर की खस्ताहाल सड़कों और अवैध तरीके से संचालित हो रहे बाजार पर नाराजगी जताई। तमाम व्यापारियों ने नगर आयुक्त के कैंप कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। बाद में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर गृहकर में छूट देने व सड़कों को गड्ढा मुक्त …

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने महानगर की खस्ताहाल सड़कों और अवैध तरीके से संचालित हो रहे बाजार पर नाराजगी जताई। तमाम व्यापारियों ने नगर आयुक्त के कैंप कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। बाद में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर गृहकर में छूट देने व सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की मांग की। मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारी कैंप कार्यालय पहुंचे। यहां प्रदर्शन करने के बाद अपर नगर आयुक्त से मुलाकात की।

व्यापारियों का कहना था कि दुकानदारों को जानकारी दिए बगैर गृहकर में बढ़ोतरी कर दी गई है। जबकि आमजन के साथ ही व्यापारी दो साल से कोरोना का सामना कर रहे हैं। कोरोना से काफी हद तक कारोबार प्रभावित है। लिहाजा गृहकर में बढ़ोतरी न की जाए। व्यापारियों का कहना था कि दुकानदारों का जल निगम से कोई वास्ता नहीं हैं, जिस कारण उन्होंने जलकर में भी छूट की मांग की। व्यापारियों ने उधड़ी सड़क व अवैध रूप से संचालित मंगल की बाजार का मुद्दा उठाया।

उनका कहना था कि महानगर की अधिकतर सड़कें खस्ताहाल हैं। सड़कों के गड्ढों में आए दिन वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। लिहाजा जल्द सड़कों की मरम्मत कराई जाए। खराब स्ट्रीट लाइटों का भी मुद्दा उठाया। व्यापारियों ने कहा कि सर्दी शुरू हो गई है, कोहरे के कारण कुछ दूरी का नजर नहीं आता है। ऐसे में उधड़ी सड़कें आफत बन जाती हैं। अगर, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत होगी तो रोशनी से राहगीरों को कोहरे में वाहन चलाने में परेशानी नहीं होगी।

उनका कहना था कि अवैध रूप से मंगल का बाजार लगाया जा रहा है, इसे बंद कराया जाए। व्यापारियों ने ई-रिक्शे का भी मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि बाजारों में क्रमवार ई-रिक्शों को भेजा जाए तो काफी हद तक जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, जिलाध्यक्ष हरीश भसीन, प्रदेश मंत्री विपिन गुप्ता, संजय अग्रवाल, राकेश सक्सेना आदि रहे।

 

संबंधित समाचार