बरेली: एथलेटिक मीट में दूसरे दिन वाईएमएस कॉलेज का दबदबा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एथलेटिक मीट के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दम दिखाया। मंगलवार को दौड़ के साथ अन्य प्रतियोगिताओं के फाइनल मैचों का आयोजन किया गया। पुरुषों की 10000 मीटर दौड़ में आरपीडी कॉलेज मीरगंज के मो. अलीम प्रथम, वर्धमान कॉलेज बिजनौर के सोहित द्वितीय व जेपी पंत कॉलेज बदायूं के …

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एथलेटिक मीट के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दम दिखाया। मंगलवार को दौड़ के साथ अन्य प्रतियोगिताओं के फाइनल मैचों का आयोजन किया गया। पुरुषों की 10000 मीटर दौड़ में आरपीडी कॉलेज मीरगंज के मो. अलीम प्रथम, वर्धमान कॉलेज बिजनौर के सोहित द्वितीय व जेपी पंत कॉलेज बदायूं के तिलक सिंह तृतीय स्थान पर रहे लेकिन महिलाओं की 10000 मीटर दौड़ में कोई खिलाड़ी शामिल ही नहीं हुआ।

पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में वर्धमान कालेज बिजनौर के ऋ षभ राठी प्रथम, बरेली कालेज बरेली के जनित सिंह राणा द्वितीय जेएस कालेज अमरोहा के निशान्त कुमार तृतीय व महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में वाईएस मंडी धनौरा कॉलेज की जोसिका पाल प्रथम, जेएस कॉलेज अमरोहा की हिमानी चौधरी द्वितीय व जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर की शिवानी वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर पुरुष बाधा दौड़ में जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर के सुशील यादव प्रथम, राम कॉलेज कीरतपुर बिजनौर के मुकुल राठी द्वितीय, एसएस कॉलेज शाहजहांपुर के वैभव कुमार सिंह तृतीय स्थान व महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में वाईएमएस मण्डी धनौरा के लवली राजपूत प्रथम व बवीता सिंह द्वितीय व बरेली कॉलेज की शिवा तृतीय स्थान पर रहीं।

पुरुष डिस्कस थ्रो में अब्दुल रज्जाक जोया कॉलेज के नितिन प्रथम, वाईएस मंडी धनौरा के विश्वजीत सिंह द्वितीय व बदलू हसन कॉलेज अमरोहा के पुलकित चौधरी तृतीय स्थान व डिस्कस थ्रो महिला में जेएसएम कॉलेज अमरोहा की शिखा पवार प्रथम, वाईएस मंडी धनौरा की आरती द्वितीय व साहू रामस्वरूप महिला कॉलेज की आकांक्षा तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुषों की लंबी कूद में वाईएमएस मण्डी धनौरा के अर्जुन चहल प्रथम, आर्य खजानो देवी कॉलेज बिजनौर के नितियम त्यागी द्वितीय व अकांत कुमार तृतीय, लम्बी कूद (महिला) में सुदेश देवी कालेज अमरोहा की हिमांशी चौधरी प्रथम, जीएफ कालेज शाहजहांपुर की शिवानी वर्मा द्वितीय व आरएसएम कॉलेज धामपुर की अर्चना मालवा तृतीय स्थान पर रहीं।

पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में जेएसएच कालेज अमरोहा के मो. अदिल प्रथम, एसएम कालेज चन्दौसी के अमीर अली द्वितीय एनएमएसएम दास कॉलेज बदायूं के योगेंद्र तृतीय व महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में बरेली कॉलेज की शिवा प्रथम, वाईएमएस मंडी कॉलेज की बवीता सिंह द्वितीय व वर्धमान कॉलेज बिजनौर की वंशिखा कटियार तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुषों की ऊंची कूद में राजकीय महाविद्यालय बदायूं के सुमित कुमार सिंह प्रथम, बाल विकास कॉलेज चांदपुर के दीपक कुमार द्वितीय व जेएसएच कॉलेज अमरोहा के मुदित कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में आरएसएम कॉलेज धामपुर के हिमांशु यादव प्रथम व अंकित तोमर द्वितीय और एसएम कॉलेज चंदौसी के महेंद्र तृतीय महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में आर्य खजानो देवी कॉलेज बिजनौर की दीक्षा प्रथम, राजकीय कॉलेज रामपुर की उजाला द्वितीय व एनएसएम दास कॉलेज बदायूं की सुनीता यादव तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुषों की रिले दौड़ में एसएस कालेज शाहजहांपुर के कपिल पाल, शैलेन्द्र कुमार व आंचल दीक्षित प्रथम, वाईएसएम मंडी धनौरा के रेहान बिलाल अहमद, प्रशांत व अर्जुन चहल द्वितीय व एसएम कालेज चन्दौसी के अजय कुमार, अरविन्द, नवनीत कुमार व दिनेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।

महिलाओं की 400 मीटर रिले दौड़ में वाईएसएम मंडी धनौरा की लवली राजपूत, आरती, बवीता सिंह, जोसिका पाल प्रथम, राजकीय महाविद्यालय बीसलपुर की मानसी गंगवार, अंशिका देवी, प्रतिभा देवी व शिवांगी गंगवार द्वितीय और जेएसएच कॉलेज अमरोहा की शिवानी, साक्षी शर्मा व हिमानी चौधरी तृतीय स्थान पर रहीं।

संबंधित समाचार