हरदोई: नीलेश बने अध्यक्ष सोनी गुप्ता बनी मंत्री
हरदोई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरु गोरखनाथ इंटर कॉलेज में अपनी कॉलेज इकाई घोषित की जिसमें नीलेश कॉलेज अध्यक्ष व सोनी गुप्ता इकाई मंत्री बनाई गई। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अलावा नगर मंत्री श्रेय मिश्र ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हर परिसर में जाकर छात्रों की इकाई बनाती है। कॉलेज इकाई महापुरषों की जयंती, …
हरदोई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरु गोरखनाथ इंटर कॉलेज में अपनी कॉलेज इकाई घोषित की जिसमें नीलेश कॉलेज अध्यक्ष व सोनी गुप्ता इकाई मंत्री बनाई गई। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अलावा नगर मंत्री श्रेय मिश्र ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हर परिसर में जाकर छात्रों की इकाई बनाती है। कॉलेज इकाई महापुरषों की जयंती, स्वच्छता अभियान, छात्र संवाद जैसे कार्यक्रम कॉलेज परिसर में करा सकते हैं।
साथ ही नगर मंत्री श्रेय ने छात्रों से संवाद कर उन्हें विद्यार्थी परिषद के विषय मे विस्तार से बताया। इकाई की घोषणा कॉलेज की निर्देशक अनुराधा मिश्र ने की। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या इंद्रा अवस्थी, शिक्षक हिमांशु गुप्ता, सुनील, मोहिनी दीक्षित व आदि लोग मौजूद रहे।
हरदोई: बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक को लेकर हड़ताल पर रहे बैंककर्मी
माधौगंज/हरदोई। बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021की वापसी की मांग को लेकर बैंक कर्मियों की दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरे दिन शुक्रवार को कस्बे के पीएसयू बैंकों में हड़ताल रही। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर हो रही इस बैंक हड़ताल के चलते कस्बे की एक दर्जन चार बैंक शाखाओं में ताले लटकते रहे। हड़ताल के चलते खाताधारक लेनदेन नही कर सके।
वहीं एटीएम भी दगा दे गए। इंडियन बैंक के खाताधारक विवेक कुमार, सचिन, सुधीर कुमार , मनोज कुमार,सुंदरी देवी, ने बताया कि बैंक बंद रहने से एटीएम से पैसे निकालने वालों की संख्या बढ़ गई। जिससे कस्बे के किसी भी सरकारी बैंक के एटीएम में बैलेंस नही बचा। जिससे लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: भरतकुंड महोत्सव में दूसरे दिन बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, छात्राओं ने बटोरी वाहवाही
