कन्नौज: प्रेम प्रसंग में की गई थी डीजे संचालक की हत्या, दो अभियुक्त गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

छिबरामऊ ( कन्नौज)। एक सप्ताह पहले सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के घुसुआपुर गांव के पास हुई डीजे संचालक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मृतक के पिता ने एक को नामजद करते हुए उसके अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ तगादे को लेकर हत्या का आरोप लगाते …

छिबरामऊ ( कन्नौज)। एक सप्ताह पहले सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के घुसुआपुर गांव के पास हुई डीजे संचालक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मृतक के पिता ने एक को नामजद करते हुए उसके अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ तगादे को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का निकला है।

शुक्रवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए कोतवाल जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि हत्याकांड में नामजद किए गए चिलमिलैया गांव निवासी छविनाथ सिंह को करमुल्लापुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ की गई तो उसके द्वारा मैनपुरी जनपद के इटौरा गांव निवासी अनुज कुमार पुत्र राम विजय राजपूत, चिलमिलैया गांव निवासी सुमित उर्फ लालू पुत्र शिवपाल, कुलदीप पुत्र चेतराम और कुलदीप उर्फ केडी पुत्र गयाराम के नाम बताए गए।

छविनाथ के बताए अनुसार इटौरा मैनपुरी निवासी अनुज कुमार को सदारी नगला गांव के पास पेट्रोल पंप के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया गया। जामा तलाशी में उसके पास से अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में हत्याभियुक्तों ने कबूल किया कि प्रेम प्रसंग के चलते डीजे संचालक नितेश उर्फ उदयवीर (32) की हत्या की गई थी। कोतवाल ने बताया कि फरार चल रहे तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

मामले के जानकारी देते हुए एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि जमीन संबंधी मामला है। जिलाधिकारी ने संबंधित सीओ व एसडीएम की संयुक्त कमेटी बनाई है। शनिवार को तहसील दिवस है। कमेटी जांच कर कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें:-बरेली: काव्या के इलाज के लिए आगे आने लगे लोग, पूछ रहे मदद का जरिया, मासूम की हालत में अब पहले से सुधार

संबंधित समाचार