लखनऊ: 300 लोगों से 10 करोड़ की ठगी करने वाली कंपनी का मालिक व सहयोगी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मत्स्य पालन कराने के नाम पर 14 महीने मे धन दोगुना करने का झांसा देकर 300 लोगों से 10 करोड़ रुपये की ठगी करने वाली माउंटेन एलाएंस प्रा.लि. कंपनी के मालिक सह मास्टरमाइंड विश्वनाथ प्रसाद निषाद व उसके साथी निरंजन को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने लखनऊ के गोमती नगर अंतर्गत विभूतिखंड में ओला ऑफिस …

लखनऊ। मत्स्य पालन कराने के नाम पर 14 महीने मे धन दोगुना करने का झांसा देकर 300 लोगों से 10 करोड़ रुपये की ठगी करने वाली माउंटेन एलाएंस प्रा.लि. कंपनी के मालिक सह मास्टरमाइंड विश्वनाथ प्रसाद निषाद व उसके साथी निरंजन को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने लखनऊ के गोमती नगर अंतर्गत विभूतिखंड में ओला ऑफिस के समीप से गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों के पास से कुल 2704 ग्राहकों की आईडी के साथ डिटेल, तीन अलग-अलग लेटर हेड और दो चेकबुक बरामद की गई हैं। दोनों लखीमपुर-खीरी के पलिया थानांतर्गत ऐंठपुर गांव निवासी हैं। विश्वनाथ ने बताया कि उसने वर्ष 2018 में माउंटेन एलाएंस प्रालि कंपनी बनाई थी।

इसमें वह और उसके दो सहयोगी तारा चौहान और साहिल कुमार निदेशक के पद पर काम कर रहे थे। वर्ष 2019-2020 में गोमतीनगर के विभूतिखंड में ऑफिस व कॉल सेंटर खोलकर लोगों को कॉल कराकर झांसा दिया गया। जिसमें कंपनी के माध्यम से मत्स्य पालन कर वे 14 महीने में अपना धन दोगुना कर सकते हैं। कमीशन देने की शर्त परकई एसोसिएट व ब्रोकर रखे गए। 14 माह के अंदर कंपनी में 300 लोगों ने 10 करोड़ रुपये जमा कराए।

पढ़ें: गंगा एक्सप्रेस वे बलिया तक बनाने की थी योजना : सतीश चंद्र मिश्रा

अप्रैल 2021 में वह पैसों को लेकर कंपनी बंदकर फरार हो गया। इन पैसों से उसने लखनऊ व उन्नाव के कई जमीनें, 8 कारें व भौतिक सुख के कई सामान खरीदे। गत शुक्रवार वह अपने सहयोगी निरंजन से मिलने लखनऊ आया था। इसी दौरान एसटीएफ की टीम ने उसे पकड़ लिया। एसटीएफ ने विश्वनाथ के सभी बैंक खाते सीज कर दिये हैं। वहीं कंपनी के एसोसिएट व ब्रोकारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

संबंधित समाचार