मुरादाबाद : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 400 लोगों के लिए नमूने, सावधानी बरतने की दी सलाह
मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना जांच के लिए चल रहे फोकस्ड सैंपलिंग अभियान में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर के बंगला गांव, पीलीकोठी, सिविल लाइंस आदि क्षेत्रों में पहुंचकर दुकानदारों, ग्राहकों व मॉल्स में काम करने वाले कर्मचारियों के नमूने लिए। एंटीजन किट से जांच कर कई के नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए …
मुरादाबाद, अमृत विचार। कोरोना जांच के लिए चल रहे फोकस्ड सैंपलिंग अभियान में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शहर के बंगला गांव, पीलीकोठी, सिविल लाइंस आदि क्षेत्रों में पहुंचकर दुकानदारों, ग्राहकों व मॉल्स में काम करने वाले कर्मचारियों के नमूने लिए। एंटीजन किट से जांच कर कई के नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए भी भेजे गए। साथ ही चिकित्सकों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।
अभियान में रविवार को चार सौ से अधिक लोगों के नमूने जांच के लिए लिए गए। टीम में लैब तकनीशियन राजेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल रहे।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि 28 दिसंबर तक फोकस्ड सैंपलिंग अभियान में सार्वजनिक स्थानों पर कोविड जांच की जाएगी। रोस्टर के अनुसार टीमें तय स्थानों पर पहुंच रहीं हैं। यदि कोई कोरोना पॉजिटिव निकलेगा तो उसे आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड नियमों का पालन करने के साथ ही कोविडरोधी टीकाकरण अवश्य कराएं।
