अमेठी: बड़ौदा यूपी बैंक राजा फत्तेपुर में दलालों का बोलबाला, बैंक प्रशासन मौन
तिलोई/अमेठी। अमेठी जिले के तिलोई तहसील क्षेत्र के कस्बा राजाफत्तेपुर में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा में वर्षों से दलालों का बोलबाला है। जिस पर बैंक के आलाधिकारी भी अंकुश लगा पाने में नाकाम दिखाई पड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि कस्बा राजाफत्तेपुर में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में वर्षों …
तिलोई/अमेठी। अमेठी जिले के तिलोई तहसील क्षेत्र के कस्बा राजाफत्तेपुर में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा में वर्षों से दलालों का बोलबाला है। जिस पर बैंक के आलाधिकारी भी अंकुश लगा पाने में नाकाम दिखाई पड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि कस्बा राजाफत्तेपुर में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में वर्षों से दलालों का बोलबाला है बगैर दलालों के सहारे इस शाखा में किसी का भी कोई काम नहीं होता है।
खाता खुलवाने से लेकर किसान क्रेडिट कार्ड और मुद्रा लोन में भी इन दलालों का पूरा हाथ रहता हैं। जो गरीबों का खून चूसकर अपनी जेब भरने में जुटे रहते हैं। वहीं बैंक स्टाप भी इन दलालों के सामने बौना बना हुआ है। यदि बैंक के उच्चाधिकारी कभी इस शाखा का निरीक्षण करने आते हैं तो बैंक के यही दलाल अधिकारियों की आवभगत में इतना लग जाते हैं मानो उनके लिए धरती पर भगवान उतर आए हों।
इतना ही नहीं इन दलालों की आवभगत से बैंक के उच्चाधिकारी भी इतना खुश हो जाते हैं कि इनकी कमियों को नजर अंदाज करके दलालों की पीठ थप थपा कर चले जाते हैं जिससे आज भी इन दलालों के हौंसले बुलन्द हैं। जो लगातार गरीबों का खून चूसकर अपनी जेबें भर रहे हैं। आये दिन इस शाखा में गरीबों के खाते से पैसे गायब करना इन दलालों की आदतों में सुमार है। यही नहीं बैंक स्टाप की मेहरबानी से शाखा के सामने ही बड़ौदा यूपी बैंक की फ्रंचाईजी भी संचालित है जो नियमता गलत है। आये दिन इस फ्रंचाईजी संचालक द्वारा गरीब व अनपढ़ लोगों का फायदा उठाकर गरीबों के खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं।
यदि इस मामले का जब कोई गरीब विरोध भी करना चाहे तो फ्रंचाईजी संचालक द्वारा उस व्यक्ति को धमका कर वहां से भगा दिया जाता है और गरीब व्यक्ति मजबूर होकर दुखी मन से अपने घर वापस चला जाता है। वहीं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अमेठी को शिकायत पत्र भेज कर इस शाखा से दलालों को हटाए जाने व उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस मामले को लेकर जब जनपद अमेठी के क्षेत्रीय प्रबंधक छोटेलाल से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच करवाई जाएगी दोषी मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले- अगर विपक्ष जिम्मेदार हो जाए तो आसानी से चल सकता है सदन
