हल्द्वानी: सालों से कुर्सी पर जमे युवा कल्याण अधिकारियों पर विभाग मेहरबान
हल्द्वानी, अमृत विचार। युवा कल्याण विभाग में दो जिला युवा व प्रांतीय रक्षक दल अधिकारियों के स्थांनातरण किए गए हैं। हालांकि उत्तराखंड में अन्य जिलों में सालों से इस पद पर जमे कई जिला युवा कल्याण व प्रांरक्ष अधिकारियों को स्थानांतरण से बचाया गया है। वहीं, जिन दो अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं उनका …
हल्द्वानी, अमृत विचार। युवा कल्याण विभाग में दो जिला युवा व प्रांतीय रक्षक दल अधिकारियों के स्थांनातरण किए गए हैं। हालांकि उत्तराखंड में अन्य जिलों में सालों से इस पद पर जमे कई जिला युवा कल्याण व प्रांरक्ष अधिकारियों को स्थानांतरण से बचाया गया है। वहीं, जिन दो अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं उनका कार्यकाल अन्य अधिकारियों की अपेक्षा कम समय का था।
शासन ने हाल ही में चमोली के जिला युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी आनंद सिंह नयाल का स्थानांतरण इसी पद पर अल्मोड़ा कर दिया है। वे यहां पर 2.12.20 से कार्यरत थे।
इसके अलावा रुद्रप्रयाग के जियुक व प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी कुशलानंद गैरोला को चमोली का प्रभार दिया गया है। वे रुद्रप्रयाग में 1.12.20 से कार्यरत थे तो वहीं जिले में छह जिले ऐसे हैं जहां सालों से जमे जिला युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक अधिकारियों को उनके पदों पर बरकरार रखा गया है। जबकि नियमावली के तहत तीन साल के अंदर किसी भी सरकारी कर्मचारी का अन्य स्थान पर स्थानांतरण हो जाना चाहिए। इसके विपरीत नैनीताल की जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी 14.7.11 से इस पद पर हैं तो वहीं उत्तरकाशी के विजय प्रताप भंडारी 18.7.11 से इस पद पर जमे हुए हैं।
जो जिला युवा कल्याण अधिकारी कई सालों से अपने पदों पर बने हुए हैं, उनका मामला में देखूंगा। इसमें अधिकारियों से बात की जाएगी।
– अरविंद पांडेय, युवा कल्याण मंत्री, उत्तराखंड
