अयोध्या: सपा ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में भाजपा सरकार पर साधा निशाना
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के दौरान प्रवक्तओं ने निषाद समाज को साधते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर प्रहार किया। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी राजपाल कश्यप ने पार्टी की ओर से निषाद समाज के हित में किए गए कार्यों की लंबी फेहरिस्त प्रस्तुत करते हुए कहा कि गोरखपुर से …
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के दौरान प्रवक्तओं ने निषाद समाज को साधते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर प्रहार किया। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी राजपाल कश्यप ने पार्टी की ओर से निषाद समाज के हित में किए गए कार्यों की लंबी फेहरिस्त प्रस्तुत करते हुए कहा कि गोरखपुर से पहली बार निषाद समाज के व्यक्ति को समाजवादी पार्टी ने ही सांसद बनाया।
यहीं, नहीं फूलन देवी को भी सांसद बनाकर समाजवादी पार्टी ने निषाद वर्ग के लिए जो कार्य किया वैसा किसी भी दल ने आज तक नहीं किया। गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के आगा गंज टिकरी के राजू इंटर कॉलेज में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राजपाल कश्यप ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए जितना कार्य किया है, उतना आजादी के बाद आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया।
उन्होंने कहा कि आज पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है। साथ ही कहा कि जनता को त्राहि कराने के लिए सिर्फ और सिर्फ भाजपा की सरकारें जिम्मेदार है। आयोजक पूर्व विधायक अभय सिंह ने कहा कि पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के माध्यम से सभी वर्ग को एकजुट करने का समाजवादी पार्टी ने जो बीड़ा उठाया है। उसे वह किसी भी कीमत पर पूरा करेगी।
पढ़ें: अयोध्या कैंट जंक्शन का भी होगा सौंदर्यीकरण, प्रवेश द्वार पर बनेंगी पेंटिंग
पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में समाज के हर वर्ग के हित के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर यह तय है कि जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक निषाद व संचालन विधानसभा अध्यक्ष सिया राम निषाद ने किया। डॉक्टर सरिता सिंह, छोटे लाल यादव, राम सुंदर यादव, मंजीत यादव, शंभूनाथ सिंह दीपू सहित अन्य उपस्थित रहे।
