बहराइच: सहकारी बैंक का 11.83 करोड़ हड़पने वाला एडीओ पंचायत हुआ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। महसी ब्लॉक में एडीओ कोऑपरेटिव के पद पर तैनात संजय कुमार मौर्य को 11.83 करोड़ घोटाले के मामले में सीबीसीआईडी की विशेष अनुसंधान शाखा ने गिरफ्तार किया है। यहां घोटाला अलीगढ़ में सहकारी बैंक में कैशियर के पद पर तैनाती के दौरान किया गया था। टीम ने उसे मुख्य दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश …

बहराइच। महसी ब्लॉक में एडीओ कोऑपरेटिव के पद पर तैनात संजय कुमार मौर्य को 11.83 करोड़ घोटाले के मामले में सीबीसीआईडी की विशेष अनुसंधान शाखा ने गिरफ्तार किया है। यहां घोटाला अलीगढ़ में सहकारी बैंक में कैशियर के पद पर तैनाती के दौरान किया गया था। टीम ने उसे मुख्य दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया। ट्रांजिट रिमांड के बाद टीम उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

सीबीसीआईडी का कहना है कि 10 साल पहले कासिमपुर में फर्जी किसान के नाम से 11.83 करोड़ रुपये का ऋण आवंटित कर  राशि तत्कालीन शाखा प्रबंधक व सचिव ने बंदरबांट कर लिया गया था। जांच में तथ्य सामने आने पर सीबीसीआइडी को जांच सौंपी गई। इसमें तत्कालीन शाखा प्रबंधक अनिल कुमार नंदा व गोधा सोसाइटी के सचिव सुरेंद्र शर्मा उर्फ सुरेश चंद्र शर्मा समेत आठ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। आरोपित सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाना के मौर्यनगर का निवासी है।

दो आरोपितों की हो चुकी है गिरफ्तारी

सीबीसीआइडी के इंस्पेक्टर शेखर सिंह ने बताया कि सबसे पहले सुरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। उनका जेल में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। मुख्य आरोपित शाखा प्रबंधक अनिल कुमार नंदा ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने दावा किया कि शाखा प्रबंधक ने एक फर्म के नाम पैसा ट्रांसफर किया था, जिसका खाता इसी बैंक में था।

पढ़ें- बहराइच: सहारा मैदान में गुरुवार को होगा अमृत महोत्सव का आयोजन

तीन साल से थी तैनाती

एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित एडीओ कोऑपरेटिव संजय कुमार मौर्य बीते तीन वर्ष से ब्लाक में तैनात थे। इससे पहले वह अलीगढ़ में तैनात रहे। मुकदमा 2019 में दर्ज हुआ था।

संबंधित समाचार