जन्मदिन केक के कटे हिस्से में नजर आएंगे अन्य दल : नंदी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा सपा की राजनीति माफियाबाद, परिवारवाद और जातिवाद तक सीमित है। केवल मुस्लिम मत हासिल करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जिन्ना याद आ रहे हैं। अभी ओसामा भी याद आ सकते हैं। बसपा तो क्षेत्र पंचायत सदस्य का टिकट …

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा सपा की राजनीति माफियाबाद, परिवारवाद और जातिवाद तक सीमित है। केवल मुस्लिम मत हासिल करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जिन्ना याद आ रहे हैं। अभी ओसामा भी याद आ सकते हैं। बसपा तो क्षेत्र पंचायत सदस्य का टिकट देने के लिए 50,000 रुपये रिश्वत लेती है। जबकि कांग्रेस में कुछ बचा नहीं। कुछ लोग टिकट इसलिए मांग रहे हैं कि पार्टी फंड मिल जाए और लोग गाड़ी खरीद लें।

गुरुवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने आठ जनवरी को कानपुर में प्रस्तावित व्यापारी सम्मेलन (आगाज 2022) की चर्चा की। कहा, इस मंडल से 5,000 व्यापारी जाएंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रैली को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे। हमने प्रदेश के आधे मंडलों का भ्रमण कर लिया है। लोगों में सरकार के प्रति जबरदस्त उत्साह है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से 2017 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम का मूल्यांकन कर लोगों ने 2017 में यहां प्रचंड बहुमत की सरकार बना दी। सचमुच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तपस्वी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्मयोगी हैं। 2022 में प्रचंड बहुमत की राज्य में दोबारा सरकार बनेगी। हमने भयमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त शासन से लोगों का भरोसा जीता है। यूपी से गुंडा, माफिया बाहर हो गए या ऊपर चले गए।

उन्होंने कहा कि जनवरी में मुरादाबाद एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाएगी। लाइसेंसिंग की प्रक्रिया में कुछ रुकावट है। हम निरंतर भारत सरकार के संपर्क में हैं। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में यह प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी और जनवरी के पहले सप्ताह में इसका उद्घाटन हो जाएगा। जिससे मुरादाबाद से एयर कनेक्टिविटी हो जाएगी। हमारी सरकार ने पांच लाखा लोगों को पारदर्शी तरीके से नौकरी दी है।

एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि ऐसे प्रदेश और देश की भलाई चाहने वाले सभी भारतीय जनता पार्टी के साथ है। हां, जरूर कुछ लोग आतंकियों को चाहते हैं। वह हमारा विरोध करेंगे। नंदी ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में सभी दल बर्थडे केक की तरह नजर आएंगे। यानी कि केक का जो हिस्सा कटता है उसी से में सपा, बसपा, कांग्रेस और अन्य दल दिखाई देंगे। बाकी पूरा हिस्सा भाजपा का होगा।

 

 

संबंधित समाचार