टीवी सीरियल ‘शक्तिमान’ की ‘गीता विश्वास’ का Mumbai Global Achievers Award में ऑर्गेनाइजर ने किया अपमान, जानें पूरा मामला…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। 90 के दशक का फेमस टीवी सीरियल ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan)  बच्चों के बीच काफी पसंद किया जाने वाला सीरियल रहा। इसमें शक्तिमान के रोल में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) और गीता विश्वास (Geeta Vishwas) के रोल में वैष्णवी महंत (Vaishnavi Mahant) को फैंस का काफी प्यार मिला। बता दें, इतना प्यार मिलने के बाद भी …

मुंबई। 90 के दशक का फेमस टीवी सीरियल ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan)  बच्चों के बीच काफी पसंद किया जाने वाला सीरियल रहा। इसमें शक्तिमान के रोल में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) और गीता विश्वास (Geeta Vishwas) के रोल में वैष्णवी महंत (Vaishnavi Mahant) को फैंस का काफी प्यार मिला। बता दें, इतना प्यार मिलने के बाद भी एक अवॉर्ड शो ऑर्गेनाइजर ने ‘गीता विश्वास’ यानि वैष्णवी का अपमान किया और एक्ट्रेस ने इसके बाद अवॉर्ड भी नहीं लिया और इवेंट बीच में ही छोड़कर चली गईं।

इस बात का खुलासा खुद वैष्णवी महंत ने किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वो इस इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रही हैं। लोगों का खूब प्यार मिला है, लेकिन इस तरह से अपना नाम गलत पुकारे जाने पर उन्हें बहुत दुख हुआ है।

वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्हें पहले Mumbai Global Achievers Award में अवॉर्ड देने के लिये बुलाया गया। इसके बाद सबके सामने उनकी बेज्जती भी की गई। वैष्णणी कहती हैं कि ऑर्गनाइजर ने उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस फॉरएवर का अवॉर्ड देने के लिये बुलाया था, पर दुख की बात ये है कि स्टेज पर अवॉर्ड देने के लिये वो मेरी जगह किसी वंदना का नाम ले रहे थे। एक बार नहीं, बल्कि तीन से चार बार वंदना का नाम लिया। अपनी जगह किसी वंदना का नाम सुनकर एक्ट्रेस को काफी गुस्सा आया,पर वैष्णवी ने भी ठान लिया था कि अगर वो वहां गई हैं, तो लोगों को बिना सबक सिखाये नहीं लौटेंगी।

पढ़ें- बिग बॉस 15: टिकट टू फिनाले टास्क में राखी और शमिता की हुई लड़ाई, जानें क्यों…

संबंधित समाचार