चुनाव टालने वाली अदालत की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण, उच्चतम न्यायालय संज्ञान ले: रामगोपाल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। सपा के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा सदस्य रामगोपाल यादव ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश की उस टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है कि जिसमें चुनाव आयोग से कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव टालने का अनुरोध किया गया है। यादव ने उच्चतम न्यायालय से इस टिप्पणी …

लखनऊ। सपा के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा सदस्य रामगोपाल यादव ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश की उस टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है कि जिसमें चुनाव आयोग से कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव टालने का अनुरोध किया गया है। यादव ने उच्चतम न्यायालय से इस टिप्पणी पर स्वत: संज्ञान लेने की अपील की है।

गौरतलब है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शेखर यादव ने गुरुवार को जमानत की एक अर्जी पर आदेश देते हुए चुनाव आयोग से कोविड-19 के नये रूप ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव टालने और चुनावी रैलियों पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।

पढ़ें: यूपी में तीन साल से नहीं बढ़ाये बिजली के रेट: श्रीकांत

प्रो यादव ने कहा कि उच्च न्यायालय की तरफ से इस तरह का अनुरोध दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा,“ मेरी मांग है कि उच्चतम न्यायालय इस मामले में स्वत: संज्ञान ले और इस तरह के निर्देश देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे। उन्होंने इसे गैरजरूरी टिप्पणी बताते हुये कहा कि उच्च न्यायालय में इस तरह की मांग करने वाली कोई अपील भी दायर नहीं की गयी थी। इसपर उच्चतम न्यायालय संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी करे।

लखनऊ: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा

सैकड़ों लोगो को निजी अस्पतालों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह को राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान प्रयागराज के निवासी सुभेन्द्र मिश्रा और रिषभ तिवारी, पटना के राजेंद्रनगर के निवासी रमन चौहान, कटिहार के रफीक खान और झारखंड के निवासी रोहन कुमार के तौर पर हुई है। गिरफ्तार हुए ठग अभी तक यूपी, बिहार और दिल्ली समेत कई राज्यों के सैकड़ों बेरोजगारों को नौकरी देने और दिलाने के नाम पर ठग चुके हैं। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित समाचार