पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज: ‘अटल समाधि’ पर जाकर राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित सरकार के कई केंद्रीय मंत्रियों और …

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित सरकार के कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धंजलि अर्पित की और कहा कि वह जनता के नेता थे। उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक नायडू ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व प्रधानमंत्री, अनुकरणीय सांसद एवं लोकप्रिय राजनेता, कुशल प्रशासक, संवेदनशील राष्ट्रवादी कवि, ओजस्वी वक्ता, हमारी पीढ़ी के यशस्वी अजातशत्रु, अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर हमारे प्रेरणा स्रोत को कोटिशः नमन करता हूं।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि वाजपेयी देश में संचार और सड़क के माध्यम से संपर्क क्रांति के प्रणेता रहे और उन्होंने प्रशासन को स्थानीय स्तर पर जनसामान्य के लिए सार्थक, सुगम और सुलभ बनाया तथा गावों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रशासन को गावों तक आम लोगों के बीच पहुंचाया।

भारतीय जनता पार्टी वर्ष 2014 से वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। नायडू ने हर स्तर पर सुशासन के जरिए नागरिकों को सशक्त करने का आह्वान किया। वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कामयाबी के शिखर पर ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। नब्बे के दशक में वह पार्टी का मुख्य चेहरा बनकर उभरे और केंद्र में पहली बार भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी।

प्रधानमंत्री के तौर पर वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान देश में उदारीकरण को बढ़ावा मिला और बुनियादी ढांचे तथा विकास को गति मिली। नायडू ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय को भी उनकी जयंती पर नमन किया।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि भारत रत्न से सम्मानित हमारे स्वाधीनता आंदोलन के शीर्षस्थ नेता, विद्वान लेखक, शिक्षाविद्, समाज सुधारक, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जन्म जयंती पर राष्ट्र और समाज के लिए उनकी सेवाओं को आदरपूर्वक याद करता हूं। मालवीय जी की पुण्य स्मृति को विनम्र नमन करता हूं।

ये भी पढ़े-

लुधियाना कोर्ट विस्फोट केस: गगनदीप उड़ाना चाहता था रिकॉर्ड रूम, विस्फोट के लिए किया RDX का इस्तेमाल

संबंधित समाचार