गोरखपुर: बृजेश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। बदमाशों ने बीते 11 व 12 जुलाई को पिपराइच थाना क्षेत्र में राड से सर पर मार कर स्कूटी लूटकर बृजेश विश्वकर्मा की हत्या कर तालाब के किनारे शव को फेंक कर फरार हो गए थे। जिसके संबंध में पुलिस तमाम साक्ष्यों के आधार पर काम कर रही थी। घटना के खुलासे और अभियुक्तों …

गोरखपुर। बदमाशों ने बीते 11 व 12 जुलाई को पिपराइच थाना क्षेत्र में राड से सर पर मार कर स्कूटी लूटकर बृजेश विश्वकर्मा की हत्या कर तालाब के किनारे शव को फेंक कर फरार हो गए थे। जिसके संबंध में पुलिस तमाम साक्ष्यों के आधार पर काम कर रही थी। घटना के खुलासे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया था। इसके लिए क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा अखिलानंद उपाध्याय व एसओजी टीम तथा थाना प्रभारी पिपराइच व सर्विलांस टीम को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया था।

घटना की जांच कर रही टीम को आज मुखबिर से सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमा के वांछित अभियुक्त मोटर साइकिल लूटने के फिराक में बैलों रोड पर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस बल द्वारा समदार खुर्द सवहिया टोला मोड़ पर तीन मोटरसाइकिल से 3 अभियुक्त आते हुए दिखाई दिए। पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहे अभियुक्तों के घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

तीनों अभियुक्तों की पहचान आकाश गुप्ता पुत्र रुदल गुप्ता निवासी बसडीला थाना पनियरा महराजगंज, समीर अली पुत्र अब्दुल कादिर निवासी बभनौली बुजुर्ग थाना पनियरा जनपद महराजगंज, साजिद पुत्र इद्दन निवासी बभनोलि बुजुर्ग जनपद महराजगंज के रूप में हुई। कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने 11व 12 जुलाई की रात में थाना पिपराइच में बृजेश की हत्या कर मोबाइल पर्स स्कूटी लूट करने की घटना को कबूल किया। इस घटना में कुल 7 अभियुक्त संलिप्त थे।

चार अभियुक्त सलामत अंसारी उर्फ कल्लू पुत्र संमतुल्लाह अंसारी निवासी बभनौली थाना पनियरा महराजगंज अजय राजभर पुत्र राजकुमार निवासी लाइन टोला बभनौली बुजुर्ग थाना पनियरा महराजगंज जहीर अंसारी पुत्र जलील अंसारी निवासी बनौली बुजुर्ग थाना पनियरा सद्दाम हुसैन पुत्र समसुद्दीन निवासी निजौरा खुर्द हाल पता अटकहिया थाना पनियरा फरार हैं। उन्हें भी बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।उक्त जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा अखिलानंद उपाध्याय प्रेस वार्ता में दिया।

यह भी पढ़ें:-युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को नहीं बख्शेंगे: सीएम योगी

संबंधित समाचार