मुरादाबाद : अब सर्वे के बाद इलेक्ट्रिक बसों का तय होगा रूट
मुरादाबाद,अमृत विचार। शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों के चलने में अभी देर लगेगी। जिसकी वजह है कि चार्जिंग प्वाइंट और रूट का नियमानुसार निर्धारण नहीं होना। जल्द शासन स्तर से विशेषज्ञों की टीम आनी है। 15 दिसंबर को सर्वे करने के लिए आना था। लेकिन, दूसरे महानगरों के सर्वे जारी रहने के कारण यहां …
मुरादाबाद,अमृत विचार। शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों के चलने में अभी देर लगेगी। जिसकी वजह है कि चार्जिंग प्वाइंट और रूट का नियमानुसार निर्धारण नहीं होना। जल्द शासन स्तर से विशेषज्ञों की टीम आनी है। 15 दिसंबर को सर्वे करने के लिए आना था। लेकिन, दूसरे महानगरों के सर्वे जारी रहने के कारण यहां देर हो गयी है।
वर्ष 2018 में मुरादाबाद स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया। इसके बाद स्मार्ट सिटी, नमामि गंगे व अमृत योजना के तहत महानगर का कायाकल्प करने की कवायद तेज हो गई थी। जबकि, नगर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।
अधिकारियों ने बढ़ रहे वायु गुणवक्ता सूचकांक का हवाला देकर इस सेवा की अनुशंसा की थी। अबकी जुलाई माह में शासन ने मुरादाबाद नगर समेत प्रदेश के 14 महानगरों को इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का ऐलान हो गया। मुरादाबाद के लिए 25 बसों के संचालन की मंजूरी है। निगम अधिकारियों ने करीब पांच करोड़ की लागत से गांगन वाली मैनाठेर व रोडवेज कार्यालय के पास चार्जिंग प्वाइंट तैयार किया है। पहले अधिकारियों द्वारा 25 से इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का ऐलान किया गया था। इसके लिऐ बाकायदा दो रूट भी तय कर दिये गए थे।
एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर दौड़ेंगी बसें : बसों के संचालन के लिए रूट तय कर लिए गए हैं। आठ मार्ग पर बसों का संचालन होगा। जिसमें अभी तक दिल्ली रोड पर पाकबड़ा जीरो प्वाइंट से कटघर थाना क्षेत्र के जीरो प्वाइंट और कांठ रोड पर कासमास से बसों का संचालन होगा। यह बसें रामपुर दोराहा तक जाएंगी। दावा किया जा रहा है कि एक बार चार्ज करने पर बस करीब 120 किलोमीटर की दूरी तय कर लेगी। इसके बाद भी हर पांच किलोमीटर पर चार्जिंग प्वाइंट बनाने की तैयारी कर ली गई है। नगर आयुक्त के आदेश पर चार्जिंग प्वाइंट के लिए जमीन का चिन्हींकरण भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि रूट और चार्जिंग प्वाइंट को फाइनल टच देने के लिए शासन से एक्सपर्ट की टीम आएगी।
नगर आयुक्त संजय चौहान ने कहा कि स्थानीय स्तर पर पूरी तैयारियां कर ली गई है। चार्जिंग प्वाइंट के लिए जमीन का चयन किया जा रहा है। शासन स्तर से आने वाली टीम अभी दूसरे महानगरों में सर्वे कर रही है। पहले 25 जुर्ला से बसों के संचालन की तैयारी थी। एक्सपर्ट की टीम के सर्वे के बाद रूट और चार्जिंग प्वाइंट को अंतिम रूप दिया जाएगा।
