बरेली: उच्च जोखिम वाले देशों से लौटे लोगों ने बढ़ाई टेंशन, 31 हुए ट्रेस, तीन महिलाओं समेत छह संक्रमित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के बाहरी प्रदेशों में मामले में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में विदेशों से जिले में लौटने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। हैरत की बात तो यह है कि बीती 29 दिसंबर को जिले में कुल 40 लोग विदेशों से लौटे जिनको …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के बाहरी प्रदेशों में मामले में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी क्रम में विदेशों से जिले में लौटने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। हैरत की बात तो यह है कि बीती 29 दिसंबर को जिले में कुल 40 लोग विदेशों से लौटे जिनको सर्विलांस सेल की टीमों की ओर से ट्रेस करने की प्रक्रिया चल रही है।

इधर, टीम की ओर से 31 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है जो उच्च जोखिम वाले देशों यानि ऐसे देश जहां कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं। अन्य 9 लोग जो ट्रेस नहीं किए जा सके हैं, इन लोगों से लगातार सर्विलांस टीम संपर्क कर रही है।

दिल्ली से लौटी 29 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव
भले ही जिले में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की मरीजों में पुष्टि नहीं हुई है लेकिन लगातार कोविड संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को शहर के सिविल लाइंस निवासी 29 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। बता दें कि महिला को बीते दिनों हल्के बुखार की समस्या हुई थी जिस पर ऐहतियातन महिला ने बीती 30 दिसंबर को महिला ने अपनी आरटी-पीसीआर जांच कराई थी। शनिवार को आई रिपोर्ट में महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

सर्विलांस टीम के अनुसार महिला बीती 25 दिसंबर को ही महिला दिल्ली से लौटी है, वहीं महिला को को-वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई हैं। मूल रूप से नोएडा निवासी 37 वर्षीय महिला का बरेली के इज्जतनगर में मायका है। महिला बीती 21 दिसंबर को नोएडा में आयोजित जन्मदिन समारोह में शामिल हुई थी, यहां दो दिन बाद समारोह में आए दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

इसी क्रम में शहर के कानूनगोयान निवासी 45 वर्षीय महिला, रामपुर गार्डन निवासी 19 वर्षीय युवक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। गाइड लाइन के अनुपालन में महिला ने बीती 30 दिसंबर को निजी लैब में कोरोना जांच कराई। 31 दिसंबर को आई रिपोर्ट में महिला कोरोना संक्रमित मिली है। बहेड़ी निवासी दो युवकों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

महिला के संपर्क में आए दो लोगों की आज होगी जांच
दरअसल, शहर के सिविल लाइंस निवासी जिस महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। उनका परिवार दिल्ली में रहता है, वहीं उनके संपर्क में दो लोग आए जो कि उनके घर पर काम करते हैं। इज्जतनगर निवासी महिला के संपर्क में दस लोग आए हैं। गाइड लाइन के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को टीम भेजकर संपर्क में आए दोनों महिलाओं के संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी।

रविवार को शहर निवासी दो महिलाएं और बहेड़ी निवासी दो युवकों समेत चार मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित महिला के संपर्क में आने वाले दोनों लोगों की रविवार को टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। वहीं बहेड़ी निवासी युवकों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। -डॉ अनुराग गौतम, प्रभारी, सर्विलांस सेल

संबंधित समाचार