लखीमपुर-खीरी: मुलाकात का वक्त हुआ खत्म… कोरोना का खौफ, जेल प्रशासन ने बंदियों से मुलाकात पर लगाई रोक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिला जेल में विभिन्न मामलों में निरुद्ध बंदियों और कैदियों के परिजन को लिए यह खबर अच्छी नहीं है। अब वह अपने बंदियों से मुलाकात नहीं कर सकेंगे। कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए कारागार प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। जेल प्रशासन ने इस आदेश को लागू …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिला जेल में विभिन्न मामलों में निरुद्ध बंदियों और कैदियों के परिजन को लिए यह खबर अच्छी नहीं है। अब वह अपने बंदियों से मुलाकात नहीं कर सकेंगे। कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए कारागार प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। जेल प्रशासन ने इस आदेश को लागू करते हुए मुलाकात पूरी तरह से बंद कर दी है।

कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। इनमें नए वैरिएंट के भी मामले सामने आने लगे हैं। बढ़ते केसों को लेकर शासन काफी गंभीर है। शासन ने मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए जहां जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं पूर्व में दी गई तमाम छूटों को भी अब प्रतिबंधित करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में बढ़ते मामलों को देखते हुए बंदियों और कैदियों की सुरक्षा को लेकर काफी सख्त हो गया है।

प्रदेश कारागार प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से बंदियो की परिजनों पर हफ्ते में छह दिन होने वाली मुलाकात पर रोक लगा दी है। जेलर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को मुलाकात नहीं कराई जाती है। यह आदेश शनिवार की रात से लागू हो गया है। अब अग्रिम आदेशों तक बंदियों और कैदियों की मुलाकात पूरी तरह से बंद रहेगी।

संबंधित समाचार