मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में दर्शन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रविवार को उत्तर प्रदेश में मेरठ की यात्रा के कार्यक्रम में मामूली बदलाव किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी कल मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास से पहले छावनी क्षेत्र में स्थित औघड़नाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ ही अमर जवान ज्योति और राजकीय …
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रविवार को उत्तर प्रदेश में मेरठ की यात्रा के कार्यक्रम में मामूली बदलाव किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी कल मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास से पहले छावनी क्षेत्र में स्थित औघड़नाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ ही अमर जवान ज्योति और राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय भी जायेंगे।
इसके पहले उनके संभावित यात्रा कार्यक्रम के तहत मेरठ से सीधे सलावा जाने का उनका कार्यक्रम था, जहां उन्हें मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास करना है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किये गये बदलाव के अनुसार अब मेरठ छावनी के आर्मी हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर 11 बजकर 35 मिनट पर उतरेगा। यहां से वह कार द्वारा ‘शहीद स्मारक’ जायेंगे और वहां ‘अमर जवान ज्योति’ तथा ‘स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय’ का दौरा करेंगे।
यह भी पढ़ें:-दिल्ली में फिर से दहशत बढ़ाता कोरोना, शनिवार को सामने आए 2,716 नए मामले, 21 मई के बाद सर्वाधिक
इसके बाद प्रधानमंत्री कार से ही वापस आर्मी हेलीपैड पहुंच कर लगभग एक बजे सलावा के लिये रवाना हो जायेंगे जहां उन्हें मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करना है। मोदी एक बजे से सवा दो बजे तक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे।
लगभग ढाई बजे मोदी मेरठ से दिल्ली के लिये रवाना होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से परिवर्तित कार्यक्रम मिलने के बाद यहां पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई है। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर भी पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:-लखीमपुर-खीरी: मुलाकात का वक्त हुआ खत्म… कोरोना का खौफ, जेल प्रशासन ने बंदियों से मुलाकात पर लगाई रोक
