अयोध्या: डिप्टी सीएम कल रखेंगे जिले के छह ओवर ब्रिज की आधारशिला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या जिले में विकास की झड़ियां लगाने के लिए धड़ाधड़ शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है। अयोध्या जिले के छह रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला मंगलवार को रखी जायेगी। क्रासिंग संख्या 121 मोदहा, 111 टेढ़ी बाजार, 107 दर्शननगर, पर चार लेन और 112 बड़ी बुआ, 108 हलकारा पुरवा पंचकोसी मार्ग, 105 …

अयोध्या। विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या जिले में विकास की झड़ियां लगाने के लिए धड़ाधड़ शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है। अयोध्या जिले के छह रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला मंगलवार को रखी जायेगी। क्रासिंग संख्या 121 मोदहा, 111 टेढ़ी बाजार, 107 दर्शननगर, पर चार लेन और 112 बड़ी बुआ, 108 हलकारा पुरवा पंचकोसी मार्ग, 105 सूर्यकुंड पर दो लेन रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या लखनऊ से मंगलवार को 11 बजे वर्चुअली करेंगे। इसकी लागत करीब 61, 731 लाख रुपये आयेगी।

सर्किट हाउस में इसका समारोहपूर्वक सीधा प्रसारण किया जायेगा, जिसमें सांसद लल्लू सिंह सहित सम्बंधित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि इन रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण हो जाने से आने वाले समय में अयोध्या वासियों व देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को जाम से निजात मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की इच्छानुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या को विश्व की सबसे सुन्दर नगरी बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, जिसके लिए योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की गई है।

अयोध्या से जुड़े सभी मार्गो को यातायात की सुगमता के लिए चौड़ा किया जा रहा है। वहीं मंगलवार का दिन रूदौलीवासियों के लिए मंगलदायी सिद्ध होगा। क्योंकि उन्हें वर्षों पुरानी समस्याओं से निजात मिल जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या रूदौली रेलवे स्टेशन स्थित ओवरब्रिज व फायर स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

रुदौली रेलवे क्रॉसिंग संख्या-143बी पर 2017 में ओवरब्रिज निर्माण का काम शुरू हुआ था। शिलान्यास 14 अक्टूबर 2017 को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ही किया था। 2019 के पहले पूरा कराने को कहा गया था, लेकिन राज्य सेतु निगम की ओर से चल रहे यहां निर्माण कार्य में काफी समय लग गया।

शरुआती दौर में ओवरब्रिज की लागत 23 करोड़ रुपये थी, जो धीरे-धीरे बढ़कर लगभग 35 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। ओवरब्रिज के शुरू होने से न सिर्फ रूदौली की जनता को लाभ मिलेगा, बल्कि व्यापारियों को खासा फायदा होगा। निर्माणाधीन के समय व उससे पहले लोगों को क्रॉसिंग पार करने में काफी दिक्कतें होती थीं, लेकिन लोकार्पण के बाद लोगों की सारी समस्याएं हल हो जाएंगी।

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या वर्चुअल रूप से ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान रुदौली में स्थानीय विधायक रामचंद्र यादव व अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे। वहीं लगभग 326.70 लाख की लागत से भेलसर में बन चुके फायर स्टेशन का लोकापर्ण सीएम योगी आदित्यनाथ सहारनपुर से वर्चुअल करेंगे। इस मौके पर सांसद लल्लू सिंह, विधायक, एसएसपी, सीएफओ व अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: वैक्सीन लगवाने के लिए बच्चों में दिखा उत्साह, फोटो भी ख‍िंचवाई

संबंधित समाचार