बहराइच: वाल्मीकि समाज के लोगों ने सहकारिता मंत्री को सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग
बहराइच। कैसरगंज नगर पंचायत में दूसरे क्षेत्र के लोगों को सफाई कर्मी के पद पर तैनाती दी जा रही है। इससे स्थानीय वाल्मीकि समाज के लोगों में नाराजगी है। सोमवार को सहकारिता मंत्री को ज्ञापन सौंपकर स्थानीय लोगों को सफाई कर्मी के पद पर तैनाती किए जाने की मांग की है। कैसरगंज नगर पंचायत में …
बहराइच। कैसरगंज नगर पंचायत में दूसरे क्षेत्र के लोगों को सफाई कर्मी के पद पर तैनाती दी जा रही है। इससे स्थानीय वाल्मीकि समाज के लोगों में नाराजगी है। सोमवार को सहकारिता मंत्री को ज्ञापन सौंपकर स्थानीय लोगों को सफाई कर्मी के पद पर तैनाती किए जाने की मांग की है।
कैसरगंज नगर पंचायत में सफाई कर्मियों की भर्ती की जा रही है। स्थानीय वाल्मीकि समाज के लोगों के बजाए दूसरे क्षेत्र के लोगों की भर्ती हो रही है। अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि संघ कैसरगंज की महिलाओ ने नवसृजित नगर पंचायत कैसरगंज में सफाई कर्मियों की नियुक्ति से सम्बन्धित एक ज्ञापन कैबिनेट मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा को सौपा। महिलाओ ने कैबिनेट मन्त्री को बताया कि नगर पंचायत कैसरगंज मे अधिकतर सफाई कर्मी बाहर के नियुक्ति किये गये है।
बाल्मीकि समाज का कहना है स्थानीय सफाई कर्मियों को तरजीह न देकर बाहर के लोगों को इसमें भरा जा रहा है।जिससे हमारे अधिकारों का हनन हो रहा है। कैबिनेट मन्त्री ने जांच कराने के निर्देश दिये है। रीता, सुनीता, सरोज, सीमा, हिना,गीता,शालू, जयराम स्वरूप, सुरेश बेचन, संदीप, राजू, संजय, करन, रूबी, लक्ष्मी मौजूद रहे।
प्रशासन से न्याय की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन
तहसील परिसर कैसरगंज में सोमवार को भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित हुए। विभिन्नि मांगों को लेकर धरना दिया। कहा कि प्रशासन किसानों को न्याय दे। किसानों ने प्रदर्शन के बाद आठ सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहन लाल ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि फसल राहत का पैसा पात्रो को न देकर अपात्रो में बांट दिया गया।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: सपा कार्यकर्ताओं ने कैसरगंज में निकाली विजय संकल्प यात्रा, जनता से की ये अपील
