सीतापुर: एसडीएम व आबकारी निरीक्षक ने शराब की दुकानों पर की छापेमारी
महोली/सीतापुर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी निरीक्षक व एसडीएम की टीम ने सीतापुर जिले के कई शराब की दुकानों पर छापामारी की। इस दौरान सीओ सदर व पुलिस बल मौजूद रहा।सोमवार की शाम करीब पांच बजे आबकारी निरीक्षक गुंजन सक्सेना व एसडीएम पूनम …
महोली/सीतापुर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आबकारी निरीक्षक व एसडीएम की टीम ने सीतापुर जिले के कई शराब की दुकानों पर छापामारी की। इस दौरान सीओ सदर व पुलिस बल मौजूद रहा।सोमवार की शाम करीब पांच बजे आबकारी निरीक्षक गुंजन सक्सेना व एसडीएम पूनम भास्कर, सीओ प्रवीण यादव के साथ कस्बे में पहुंची।
सबसे पहले कैथा मोड़ के पास ठेका नंबर दो राहुल जायसवाल की शराब की दुकान पर पहुंची टीम ने जांच की। इसके बाद गुजिया रोड पर देशी शराब की दुकान पर छापा मारा। इसके बाद बड़ागांव रोड स्थित दो दुकानों पर टीम ने छापामारी की। इस दौरान अधिकारियों ने दुकान के लाइसेंस, स्टाक आदि के कागजातों की जांच की। साथ ही दुकान संचालकों से मास्क आदि लगाने व सा फ सफाई के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:-रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: नौचंदी सहित कई ट्रेनें रद्द, लखनऊ-काठगोदाम का बदला रूट
इस दौरान एसडीएम द्वारा शराब की बिक्री का हर समय रिकार्ड रखने को लेकर जब बड़ागांव रोड स्थित तीन नंबर ठेका के संचालक को फटकार लगाई तो आबकारी निरीक्षक ने ऐसा संभव नहीं होना बताते हुए शाम को रिकार्ड मेनटेन होने की बात कही। इस पर एसडीएम ने निरीक्षक पर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान इंस्पेकटर अनूप कुमार शुक्ला, कस्बा इंचार्ज विजय मिश्रा व पुलिस बल मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें:-सीतापुर: टैम्पो को टक्कर मारने के बाद ट्रक की चपेट में आए कई वाहन, महिला सहित तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल
