अमरोहा : पहले ई-रिक्शा की चोरी, फिर विकलांग के बेटे को पीटा
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। दबंगों ने विकलांग के बैटरों को चोरी कर लिए जाने का विरोध करने पर विकलांग के पुत्र के साथ मारपीट कर उसे चोटिल कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव मटैना निवासी विकलांग अतर सिंह पुत्र छोटन सिंह ई रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। 1 जनवरी की रात करीब दो …
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। दबंगों ने विकलांग के बैटरों को चोरी कर लिए जाने का विरोध करने पर विकलांग के पुत्र के साथ मारपीट कर उसे चोटिल कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मटैना निवासी विकलांग अतर सिंह पुत्र छोटन सिंह ई रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। 1 जनवरी की रात करीब दो बजे गांव के दबंगों ने विकलांग अतर सिंह के घर में खड़ी ई रिक्शा को चोरी कर लिया। उसके बाद दबंगों ने बैटरे खोलने के बाद ई रिक्शा को जंगल में छोड़ दिया।
खोज करता हुआ विकलांग जब ई-रिक्शा के समीप पहुंचा तो वहां पर दबंगों का कपड़ा पड़ा हुआ था। जिससे उन्होंने उसकी पहचान कर ली। इसको लेकर विकलांग अतर सिंह ने गांव में पंचायत कर ली। पंचायत में दबंगों ने बैटरे वापस करने की हामी भी भर दी। लेकिन बाद में वह मुकर गये। परेशान विकलांग कोतवाली पहुंच गया तथा पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया।
विकलांग की शिकायत करने से गुस्सासे दबंगों ने विकलांग के पुत्र कुलदीप के साथ मारपीट कर उसके हाथ में काट लिया जिससे वह बुरी तरह चोटिल हो गया। अब विकलांग को आरोपी धमकी दे रहे है। विकलांग ने आरोपियों की शिकायत सीओ से भी की है। बबलू व प्रवीन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है।
